डीएनए हिंदी: डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र के बुलढाणा (Buldhana Bus Accident) से दर्दनाक बस हादसे की खबर सामने आई है. यहां शुक्रवार देर रात समृद्धि एक्सप्रेसवे (Samruddhi Expressway Bus Accident) पर एक चलती बस में आग लग गई. बस में आग से झुलसकर 25 यात्रियों की मौत हुई है. बस में कुल 33 यात्री सवार थे, जिनमें से आग लगने पर 8 यात्री सुरक्षित बाहर निकल आए. बताया जा रहा है कि यात्री बस नागपुर से पुणे जा रही थी और इस दौरान ही आधी रात के वक्त बस में आग लग गई.

दरअसल, नागपुर से पुणे जा रही विदर्भ ट्रैवेल्स की बस में आधी रात को यह हादसा महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के सिंदखेड़ाराजा के पास पिंपलखुटा गांव के पास हुआ. 33 यात्रियों से सवार इस बस में अचानक आग लग गई. इस दौरान कई यात्री सो भी रहे थे. ऐसे में जब तक वे कुछ समझ पाते, आग ने उन्हे अपनी चपेट में ले लिया और 25 यात्रियों की आग में ही झुलसकर मौत हो गई, 8 लोगों ने मशक्कत से बाहर से बाहर आकर अपनी जान बचा ली.

यह भी पढ़ें- Weather News: बारिश बनी कई राज्यों के लिए मुसीबत, बाढ़ से बेहाल लोग, कैसा रहेगा आपके शहर में मौसम, जानिए हाल

कैसे हुआ भीषण हादसा

बस में आग लगने से हुए इस भीषम हादसे को लेकर बुलढाणा के एसपी सुनील कड़ासेन ने बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि बस में कुल 33 लोग सवार थे, जिनमें से 25 लोगों की मौत हो गई और 8 लोग घायल हो गए. बस का ड्राइवर बच गया और उसने बताया कि टायर फटने के बाद बस पलट गई, जिससे बस में आग लग गई.

यह भी पढ़ें- SCO के ऑनलाइन समिट में हिस्सा लेंगे शी जिनपिंग, PM मोदी से करेंगे बातचीत, क्या होगा एजेंडा?  

ड्राइवर ने बताई हादसे की कहानी

जानकारी के मुताबिक बस सिंदखेड़ाराजा के पिंपलखुटा गांव के पास समृद्धि एक्सप्रेसवे पर टायर फटने पर एक सड़क डिवाइडर से टकरा गई और फिर बस में आग लग गई. डीजल के संपर्क में आते ही बस धू-धू कर जलने लगी. बस में सवार 33 यात्रियों में से 8 यात्री सुरक्षित बाहर निकल आए लेकिन 25 लोगों की जान चली गई. बता दें कि ड्राइवर और कंडक्टर ने अपनी जान बचा ली, 8 सुरक्षित निकलकर आए लोगों में से कुछ घायल भी हुए हैं जिन्हें नजदीकी सरकारी अस्पताल भर्ती कराया गया है. 

यह भी पढ़ें- Tomato Price: इन शहरों में मिल रहा सबसे सस्ता टमाटर, रेट 50 रुपये से भी कम, जानें पूरे देश का ताजा भाव  

गौरतलब है कि डिवाइडर से टकराने के बाद बस बाईं तरफ पलट गई थी जिसके चलते बस का मुख्य दरवाजा बाधित हो गया था. लोगों ने बस के शीशें तोड़कर अपनी जान बचाई लेकिन केवल 8 लोग ही इस काम में कामयाब हो पाए, अन्य 25 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
maharashtra buldhana bus accident on samruddhi expressway bus caught fire several passengers died and injured
Short Title
महाराष्ट्र के बुलढाणा में एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, बस में लगी आग से झुलसकर हुई
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Maharashtra Bus Accident
Caption

Maharashtra Bus Accident

Date updated
Date published
Home Title

तेज रफ्तार बस का टायर फटा और लग गई भीषण आग, आधी रात में झुलसकर हुई 25 यात्रियों की मौत