Maharashtra Assembly Oath Ceremony: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections 2024) का परिणाम आने के बाद महायुति गठबंधन (Mahayuti) ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के नेतृत्व में सरकार गठित कर ली है, लेकिन EVM को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. विधानसभा में शनिवार (7 दिसंबर) को विधायकों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया, लेकिन विपक्षी विधायकों ने एक बार फिर सरकार पर EVM को लेकर तंज कसते हुए शपथ लेने से इंकार कर दिया.
सरकार पर फिर लगाया EVM से छेड़छाड़ का आरोप
महाराष्ट्र विधानसभा का शनिवार को तीन दिवसीय स्पेशल सेशन की शुरुआत हुई. पहले दिन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे व अजित पवार समेत सत्ताधारी गठबंधन के विधायकों ने विधानसभा सदस्य के तौर पर शपथ ग्रहण की, लेकिन विपक्षी विधायकों ने फिर से सरकार के खिलाफ हंगामा किया. विपक्षी विधायकों ने सरकार पर चुनावों में EVM से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए शपथ नहीं लेने का फैसला किया. शिवसेना (UBT), NCP (शरद पवार), कांग्रेस के विधायकों ने सरकार के खिलाफ शोर मचाया. शिवसेना (UBT) के विधायक आदित्य ठाकरे ने कहा,'किसी सरकार के इतने प्रचंड बहुमत से सत्ता में आने पर जश्न मनाया जाता है, लेकिन उसे जनता का जनादेश मिला है या ईवीएम और भारतीय निर्वाचन आयोग ने, यह सवाल उठता है. इसी कारण MVA ने आज सदन की सदस्यता की शपथ नहीं लेने का फैसला किया है.'
#WATCH | Mumbai: Maharashtra CM Devendra Fadnavis took the oath of MLA at the special session of the Maharashtra Legislative Assembly.
— ANI (@ANI) December 7, 2024
(Source: Maharashtra Assembly) pic.twitter.com/oknxXAdyhI
'नतीजे आने पर आम जनता नाखुश, कुछ तो गड़बड़ है'
आदित्य ठाकरे ने कहा,'लोगों के मन में शंकाए हैं, हम शपथ नहीं लेकर उन पर संज्ञान ले रहे हैं. सोलापुर के मालशिरस विधानसभा क्षेत्र के मरकडवाडी गांव में ग्रामीण बैलेट पेपर से दोबारा चुनाव की मांग कर रहे हैं. उनकी गिरफ्तारियों और कर्फ्यू का हम विरोध कर रहे हैं.' कांग्रेस विधायक विजय वडेट्टीवार ने कहा,'नतीजों से पूरी प्रक्रिया ही दागदार लग रही है. नतीजों से आम जनता नाखुश है, कुछ तो गड़बड़ है.' कांग्रेस के नाना पटोले और एनसीपी के जितेंद्र आव्हाड आदि ने भी ईवीएम के बजाय बैलेट से चुनाव की मांग दोहराई.
#WATCH | Mumbai: Shiv Sena UBT leader Aaditya Thackeray says, "We boycotted the oath-taking ceremony today as democracy is being murdered by the use of EVMs...This (the results of the Maharashtra Assembly elections) is not the mandate of the public it is the mandate of EVM and… pic.twitter.com/3dPx3gvvFM
— ANI (@ANI) December 7, 2024
क्या है पूरा विवाद
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों के बाद 23 नवंबर को रिजल्ट सामने आया था. इसमें भाजपा, शिवसेना (शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) के महायुति गठबंधन ने जीत हासिल की है. इस गठबंधन को 288 में से 230 सीट मिली हैं, जिनमें 132 भाजपा ने, 57 शिवसेना (शिंदे) ने और 41 सीट एनसीपी (अजित पवार) ने जीती है. कांग्रेस नेतृत्व वाले महाविकास आघाड़ी ने इस रिजल्ट को सभी कयासों के विपरीत बताते हुए EVM से छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं. विपक्षी दल लगातार अपने आरोप दोहराते हुए ईवीएम के बजाय बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Maharashtra Assembly से कब हटेगा EVM का काला साया? अब विपक्ष ने किया ऐसा काम