Maharashtra Elections 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections 2024) प्रचार अब चरम पर पहुंच चुका है. राज्य में चुनाव प्रचार के बीच सियासी गर्मी भी बढ़ रही है. मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (UBT) के मुखिया उद्धव ठाकरे के हेलीकॉप्टर की जांच का मुद्दा गर्मा गया है. ठाकरे का हेलीकॉप्टर पहले लातूर में रैली के दौरान जांचा गया और इसके बाद मंगलवार दोपहर में जब वे सोलापुर में चुनावी जनसभी संबोधित करने पहुंचे, तो भी हेलीकॉप्टर व उनके बैग की जांच की गई है. इससे पहले सोमवार को भी भारतीय निर्वाचन आयोग (Election Commission Of India) के निर्देश पर उनके हेलीकॉप्टर और उनके बैग की जांच की गई थी. उद्धव ठाकरे ने इस तरह लगातार अपने हेलीकॉप्टर की जांच पर नाराजगी जताते हुए सवाल खड़े किए हैं, जिसके बाद आयोग बैकफुट पर आ गया है. आयोग ने सफाई देते हुए कहा है कि सत्ताधारी पक्ष हो या विपक्ष, सभी के नेताओं के हेलीकॉप्टरों की जांच हो रही है. लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हेलीकॉप्टर भी जांचे गए थे. आयोग ने इस कार्रवाई में पक्षपात के आरोपों को खारिज कर दिया है. उधर, सोलापुर में पीएम नरेंद्र मोदी की जनसभा के कारण उद्धव ठाकरे के हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने से भी रोक दिया गया है. इससे एक नया विवाद शुरू होने के आसार बन गए हैं.

'पीएम मोदी के हेलीकॉप्टर की क्यों नहीं हुई जांच'
उद्धव ठाकरे सोलापुर में अपने हेलीकॉप्टर की जांच होने के बाद भड़क गए हैं. उन्होंने आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए कहा,'पीएम मोदी भी सोलापुर में थे. उनके हेलीकॉप्टर की जांच क्यों नहीं हुई? पिछली बार ओडिशा में पीएम मोदी के हेलीकॉप्टर की तलाशी लेने वाले अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया था. मुझे तलाशी लेने वालों से नहीं बल्कि जानबूझकर ऐसा कराने वालों से शिकायत है.'

आयोग ने खारिज किए आरोप
चुनाव आयोग ने उद्धव ठाकरे के आरोपों को खारिज किया है. आयोग के अधिकारियों के हवालों से सूत्रों ने कहा,'किसी तरह का पक्षपात नहीं हो रहा है. चुनाव में मतदान से पहले लेवल प्लेइंग फील्ड सुनिश्चित करने के लिए सभी एसओपी का पालन हो रहा है. नेताओं के हेलीकॉप्टरों की जांच के लिए आयोग सख्त प्रक्रिया का पालन करता है. इसमें किसी तरह की छूट नहीं दी जाती है. इससे पहले लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान सत्ताधारी दल के प्रमुख नेताओं के हेलीकॉप्टरों की तलाशी ली गई थी.'

लोकसभा चुनाव में इन बड़े नेताओं के जांचे गए थे हेलीकॉप्टर
21 अप्रैल, 2024 को बिहार के कटिहार जिले में चुनाव आयोग ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हेलीकॉप्टर की जांच कराई थी.
24 अप्रैल, 2024 को बिहार के भागलपुर जिले में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के हेलीकॉप्टर की जांच की गई थी.

पीएम के हेलीकॉप्टर के लिए रोका उद्धव का हेलीकॉप्टर
सोलापुर में उद्धव ठाकरे का हेलीकॉप्टर केवल जांच के लिए ही नहीं रोका गया था, बल्कि उसे उड़ान भरने से भी रोक दिया गया. उद्धव के हेलीकॉप्टर को पीएम मोदी की जनसभा के चलते उड़ान भरने से रोका गया है. इसके चलते एक नया विवाद खड़ा होने के आसार बन रहे हैं. दरअसल उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के औसा में सभा करने के बाद उमरगा के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होने वाले थे. इसी दौरान अधिकारियों ने पीएम की सभा का हवाला देते हुए उनके हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने से रोक दिया.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Maharashtra assembly Elections 2024 uddhav thackeray helicopter searched in sholapur eci jp nadda amit shah
Short Title
लातूर के बाद सोलापुर में भी उद्धव के हेलिकॉप्टर की जांच, EC बोला- शाह-नड्डा भी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Uddhav Thackeray के हेलीकॉप्टर की मंगलवार को लातूर और फिर सोलापुर में जांच की गई है.
Caption

Uddhav Thackeray के हेलीकॉप्टर की मंगलवार को लातूर और फिर सोलापुर में जांच की गई है.

Date updated
Date published
Home Title

सोलापुर में भी उद्धव के हेलिकॉप्टर की जांच, EC बोला- शाह और नड्डा भी नहीं बख्शे हैं

Word Count
586
Author Type
Author