Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भले ही टकराव कांग्रेस नेतृत्व वाला महाविकास आघाड़ी (MVA) और भाजपा नेतृत्व वाला महायुति (Mahayuti) गठबंधनों के बीच हो रहा है, लेकिन इन गठबंधनों के अंदर भी सियासी गर्मी एक-दूसरे को कम नहीं झुलसा रही है. भाजपा के विरोध के बावजूद एनसीपी (अजित पवार) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे नवाब मलिक (Nawab Malik) ने सरेआम ऐलान कर दिया कि वे अपने मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की फोटो नहीं लगाएंगे. मलिक से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसे सीधे तौर पर अपनी मर्जी का मामला बताया. उन्होंने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि किसका फोटो इस्तेमाल करना है और किसके नाम पर वोट मांगनी है, ये पूरी तरह हमारी मर्जी है. हम अपनी विचारधारा पर वोट मांग रहे हैं. मलिक का यह बयान उनके पार्टी अध्यक्ष अजित पवार (Ajit Pawar) के उस बयान के बाद आया है, जिसमें अजित ने योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के 'बंटेंगे तो कटेंगे' जैसे बयानों पर ऐतराज जताया था.
भाजपा ने किया था नवाब मलिक को कैंडिडेट बनाने का विरोध
नवाब मलिक NCP में बंटवारे से पहले महाविकास आघाड़ी की सरकार के दौरान भाजपा पर जुबानी हमलों के लिए चर्चित रहे हैं. इसके चलते अजित पवार के उन्हें टिकट देने पर भाजपा ने ऐतराज जताया था. अब पीएम मोदी की फोटो अपने मंच पर नहीं लगाने का मुद्दा उठने पर मलिक ने भाजपा के उसी ऐतराज का जिक्र किया है. उन्होंने आज तक से बातचीत में कहा,'मेरे खिलाफ चुनाव में मोदी जी की पार्टी खुद खड़ी है. ऐसे में हमारी मर्जी है कि हम किसकी फोटो इस्तेमाल करें. हम अपने नेताओं की फोटो लगाएंगे और अपनी विचारधारा पर वोट मांगेंगे. हमारा अपने विचारों को लेकर कोई समझौता नहीं है.'
अजित पवार के बयान को भी ठहराया सही
अजित पवार ने योगी आदित्यनाथ के बयानों पर ऐतराज जताया था. उन्होंने कहा था कि महाराष्ट्र में बाहर के लोग आकर ऐसे (बंटेंगे तो कटेंगे) जैसे विचार बोलते हैं. दूसरे राज्यों के भाजपा सीएम यह तय कर लें कि क्या बोलना है. अजित पवार के इस बयान के बाद शिवसेना ने योगी आदित्यनाथ के बयान का समर्थन किया था, लेकिन नवाब मलिक ने अपने नेता के बयान को सही ठहराया है. उन्होंने कहा कि ऐसे (योगी आदित्यनाथ जैसे) बयानों का फायदा नहीं नुकसान होगा. लोग निगेटिव पॉलीटिक्स स्वीकार नहीं करेंगे. हमारी पार्टी धर्म आधारित राजनीति नहीं करती. ये बिल्कुल साफ है. हम धर्मनिरपेक्षता और लोकतंत्र में यकीन करते हैं. ऐसे में कोई ऐसा बयान देता है तो वह गलत है.
कांग्रेस पर भी साधा निशाना
नवाब मलिक ने कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा,'कुछ पार्टी मुस्लिम वोट चाहती हैं पर उनके मुद्दों पर नहीं बोलना चाहती. हम बंटवारे की नहीं सबको साथ लेकर चलने की राजनीति करते हैं. बंटवारे की राजनीति वालों को हमारा साफ मैसेज है कि ना तो ये देशहित में है और ना ही जनहित में है.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Maharashtra Election 2024: रैली में PM Modi की फोटो नहीं लगाएंगे Nawab Malik, बोले- मेरी मर्जी