Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. राज्य में 20 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होगा, जबकि 23 नवंबर को मतगणना कराई जाएगी. चुनाव आयोग के तारीखों की घोषणा करते ही राज्य का सियासी पारा भी चरम पर पहुंच गया है. फिलहाल सत्ता में मौजूद भाजपा, शिवसेना (शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) के महायुति गठबंधन (Mahayuti Alliance) ने एक बार फिर साथ मिलकर चुनाव लड़ने की तैयारी कर ली है. इस बार गठबंधन की तरफ से एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) मुख्यमंत्री पद पर बने हुए हैं, जबकि भाजपा से पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) और एनसीपी से अजीत पवार (Ajit Pawar) डिप्टी सीएम के तौर पर मौजूद हैं. इस बार यदि विधानसभा चुनाव (Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024) में गठबंधन की जीत हुई तो कौन सीएम बनेगा? यह सवाल हर कोई पूछ रहा है. बुधवार को गठबंधन की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात का जवाब सामने आ ही गया. चलिए हम बताते हैं कि किसे सीएम फेस बनाए जाने पर मुहर लगी है.
फडणवीस ने दिया इस बात का जवाब
ANI के मुताबिक, महायुति सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी करने के लिए मुंबई में बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई थी. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब सीएम फेस को लेकर सवाल पूछा गया तो इसका जवाब देवेंद्र फडणवीस ने मीडिया को दिया. उन्होंने कहा,'सत्ताधारी महायुति को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हमारा मुख्यमंत्री यहीं बैठा हुआ है. माना जा रहा है कि देवेंद्र फडणवीस ने इस जवाब के जरिये मौजूदा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के ही फिर से सीएम बनने का इशारा किया है.
शरद पवार को दिया अपना सीएम फेस घोषित करने का चैलेंज
फडणवीस ने शरद पवार को सीएम फेस घोषित करने की चुनौती दी. उन्होंने कहा,'मैं पवार साहब (शरद पवार) को चैलेंज करता हूं कि वे सीएम पोस्ट के लिए अपना उम्मीदवार घोषित करके दिखाएं. महाविकास आघाड़ी (MVA) अपना सीएम फेस घोषित नहीं कर रही है, क्योंकि वे जानते हैं कि चुनावों के बाद उनका मुख्यमंत्री नहीं बनने जा रहा है.'
Mumbai: Maharahstra Deputy CM Devendra Fadnavis says, "Maha Vikas Aghadi is not announcing the CM face because they don't think their CM can come after the elections. We don't need to announce the CM's face, our CM is sitting here. I challenge Pawar Sahab to declare their face… https://t.co/sx4BPQP2lt pic.twitter.com/2TGWYET59H
— ANI (@ANI) October 16, 2024
शरद पवार ने कहा था कि सीएम चेहरा घोषित करना जरूरी नहीं
दरअसल पिछले महीने शरद पवार ने कहा था कि MVA को चुनावों से पहले मुख्यमंत्री पद का दावेदार घोषित करने की जरूरत नहीं है. गठबंधन संयुक्त नेतृत्व के तहत चुनाव लड़ेगा. पवार ने कहा,'मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करने में कोई बाधा नहीं है. अब तक इस बारे में सोचने की जरूरत नहीं पड़ी है. कौन नेतृत्व करेगा, ये नंबर तय करेंगे. चुनावों से पहले इस तरह का इंतजाम करना जरूरी नहीं है.'
शिंदे बोले- हमारा काम ही गठबंधन का चेहरा बनेगा
एकनाथ शिंदे से भी मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करने को लेकर सवाल पूछा गया. उन्होंने कहा कि पिछले दो साल में हमारी सरकार के काम और परफॉर्मेंस ही महायुति गठबंधन का चेहरा रहे हैं. उन्होंने भी MVA को अपना मुख्यमंत्री चेहरा घोषित करने की चुनौती दी. उन्होंने कहा कि MVA को नेता विपक्ष पद के लिए अपना चेहरा घोषित करना चाहिए.
(With inputs from ANI)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
शिंदे या फडणवीस, कौन होगा महाराष्ट्र चुनाव में महायुति का सीएम फेस, जानिए क्या मिला जवाब