डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र के नासिक में ऑनलाइन गेम ब्लूव्हेल ने 18 साल के युवक की जान ले ली. इस गेक की वजह से युवक ने आत्महत्या कर ली है. मृतक का नाम तुषार जाधव है और वह गायकवाड़ इलाके का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

गेम की वजह से कर ली खुदकुशी
बताया जा रहा है कि युवक दिन में काफी देर तक ऑनलाइन गेम खेला करता था. खेल की ही वजह से तुषार ने अपनी नस काट ली और फिर फिनायल पीकर जान दे दी. इस घटना के बाद से इलाके में खलबली मची हुई है. 

ऑनलाइन खेला जाता है ये गेम 
बता दें कि इस खेल की शुरुआत रूस से हुई थी. यह 50 दिन चलने वाला ऑनलाइन गेम है. इस गेम की वजह से बच्चों और किशोरों की मानसिकता इस तरह की बनती है कि वह अपने ऊपर ही जुल्म करने लगते हैं. इस खेल की वजह से अब तक कई लोगों ने अपनी जान ली है.

सुप्रीम कोर्ट भी दिखा चुका है सख्ती
ब्ली व्हेल गेम की वजह से आत्महत्या की कई घटनाओं के बाद 2017 में सुप्रीम कोर्ट ने भी सख्ती दिखाई थी. गेम के खतरों को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकारों को इस रोक लगाने के सख्त आदेश दिए थे. 


इनपुट: योगेश खरे

Url Title
Maharashtra 18 yearold commits suicide links to Blue Whale game
Short Title
Blue Whale ऑनलाइन गेम की वजह से नासिक में 18 साल के युवक ने की आत्महत्या
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Tushar Jadhav
Date updated
Date published