Yogi Adityanath on Akhilesh Yadav: संसद में प्रयागराज महाकुंभ के दौरान मची भगदड़ में हुई मौतों पर जमकर हंगामा मचा हुआ है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ की उत्तर प्रदेश सरकार पर मौत का आंकड़ा छिपाने का आरोप लगाया है. साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी ऐसे ही आरोप लगाए हैं. इसे लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज की धरती से ही दोनों को करारा जवाब दिया है. प्रयागराज पहुंचकर मंगलवार को योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा और कांग्रेस सनातन विरोधी हैं. इन लोगों ने सनातन धर्म के खिलाफ सुपारी ले रखी है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का बयान शर्मनाक है. कांग्रेस जानबूझकर महाकुंभ के खिलाफ दुष्प्रचार कर रही है. उन्होंने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जो बयान दिया है वो हास्यास्पद है. उन्होंने कहा,'12 बजे सोकर उठने वाले लोग बस पार्टी कार्यालय से मिला प्रेस नोट पढ़ देते हैं. हमने बार-बार कहा है कि महाकुंभ में 40-45 करोड़ लोग स्नान करेंगे. अब तक 38 करोड़ से ज्यादा लोग स्नान कर चुके हैं.'
यह भी पढ़ें- महाकुंभ हादसे पर CM Yogi पर बरसे अखिलेश यादव, 'डिजिटल-डिजिटल करने वाले आज मौतों का डिजिट नहीं बता रहे'
'सनातन विरोधी चाहते थे महाकुंभ में बड़ा हादसा'
योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव को उस बयान के लिए भी जमकर खरीखोटी सुनाई, जिसमें अखिलेश ने 100 करोड़ लोगों के स्नान की सुविधा के दावे यूपी सरकार द्वारा करने की बात कही थी. योगी आदित्यनाथ ने कहा,' अखिलेश यादव का बयान निंदनीय है. सपा और कांग्रेस में सनातन विरोध की प्रतिस्पर्धा लगी हुई है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे गुमराह करने वाले शर्मनाक बयान दे रहे हैं. सनातन विरोधी पहले दिन से ही महाकुंभ में बड़ा हादसा चाहते थे. सरकार ने भगदड़ में घायल हुए लोगों का इलाज कराया है. जो लोग हादसे का शिकार हुए थे, उनका आंकड़ा बार-बार ऑफिशियल तरीके से बताया जा रहा है. सरकार हर पहलू की जांच करा रही है. ये लोग पार्टी कार्यालय में तैयार हुआ प्रेस नोट ही पढ़ रहे हैं.'
अखिलेश बोले- डिजिटल की बात करने वाले मौत की डिजिट नहीं बता रहे
संसद में मंगलवार को समाजवादी पार्टी की तरफ से बोलते हुए अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने महाकुंभ भगदड़ में मौत का मुद्दा उठाया था. उन्होंने सदन में दो मिनट का मौन रखवाने की मांग लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से की. अखिलेश ने कहा,"यह हादसा योगी आदित्यनाथ की राज्य सरकार और केंद्र सरकार की लापरवाही का नतीजा है. जो लोग डिजिटल- डिजिटल करते थकते नहीं हैं. वे इस हादसे में मरने वालों की डिजिट नहीं बता पा रहे हैं. सैकड़ों
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

'सपा-कांग्रेस ने ले रखी है सनातन धर्म की सुपारी' अखिलेश के आरोपों पर बरसे योगी आदित्यनाथ