Mahakumbh Stampede: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेले के दौरान मची भगदड़ के करीब 19 घंटे बाद प्रशासन ने आखिरकार श्रद्धालुओं के मरने की ऑफिशियल पुष्टि कर दी है. भगदड़ के दौरान 30 लोगों की मौत हुई है, जबकि 60 लोगों को कुंभ एरिया के सेक्टर-2 में बने अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. डीआईजी कुंभ व मेला वैभव कृष्ण ने मंगलवार देर रात 1-2 बजे के बीच हुई घटना को लेकर बुधवार शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस में मरने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बताई है. उन्होंने घटना का कारण भारी भीड़ के कारण बैरिकेड्स पर बना दबाव बताया, जिससे बैरिकेड्स टूट गई और श्रद्धालुओं में खौफ फैलने से भगदड़ मच गई. इसी भगदड़ में भीड़ के पैरों नीचे कुचलकर 90 लोग घायल हुए, जिनमें से 30 की अस्पताल में मौत हो गई है. मृतकों में अब तक 25 की पहचान हो सकी है, जबकि 5 लोगों की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है. 

ब्रह्म मुहूर्त स्नान के लिए घाट पर ही सो रहे लोग कुचले गए
डीआईजी महाकुंभ ने कहा,'अखाड़ा मार्ग पर स्नान करने के लिए भारी भीड़ जुटी हुई थी. बैरिकेड्स टूटने पर मची भगदड़ में भीड़ उन श्रद्धालुओं को कुचलते हुए निकल गई, जो दूसरी साइड में ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करने के लिए जमीन पर लेटकर इंतजार कर रहे थे. उन्होंने सोशल मीडिया पर चल रही उन भ्रामक खबरों का भी खंडन किया, जिनमें स्नान के लिए घाट पर वीआईपी प्रोटोकॉल लागू होने के कारण हादसा होने का दावा किया जा रहा है. कुंभ मेला प्रशासन ने स्पष्ट कहा कि महाकुंभ मेले में मौनी अमावस्या के दिन किसी भी तरह का कोई प्रोटोकॉल जारी नहीं किया गया था. 

घायलों में कहां-कहां के लोग
डीआईजी महाकुंभ वैभव कृष्ण ने कहा,' घायलों में 4 लोग कर्नाटक के हैं, जबकि असम और गुजरात का 1-1 श्रद्धालु हैं. उन समेत 36 लोगों का स्थानीय मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. अब हालात पूरी तरह सामान्य हैं. श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सुबह सभी महामंडलेश्वर, संतों, अखाड़ों से पवित्र डुबकी थोड़ी देर बाद लगाने का आग्रह किया था. अखाड़ों का अमृत स्नान सफलता पूर्वक संपन्न हो गया है.' प्रशासन ने मृतकों और घायलों की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 1920 जारी किया है. उधर, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि भगदड़ में बलिया जिले के नसीराबाद गांव की रीना देवी और उनकी 12 साल की बेटी रोशनी, नगरा थाना इलाके की मीरा और रिंकी सिंह की मौत हुई है. गोंडा के एक श्रद्धालु ननकन की मौत हुई है.

भगदड़ की घटना के कारण दिल्ली नहीं गए सीएम योगी
महाकुंभ में भगदड़ की घटना में श्रद्धालुओं की मौत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पल-पल रेस्क्यू ऑपरेशन की खबर लेते रहे. उन्होंने बुधवार सुबह भगदड़ का कारण भारी भीड़ का दबाव बताया. मुख्यमंत्री को दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2025) में भाजपा का प्रचार करने के लिए जाना था, लेकिन उन्होंने प्रयागराज की घटना के बाद यह दौरा कैंसिल कर दिया. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
maha kumbh stampede updates prayagraj stampede updates dig kumbh press conference Administration says 30 died 60 injured in stampede read uttar pradesh news
Short Title
महाकुंभ में भगदड़ के 19 घंटे बाद कबूला यूपी पुलिस ने सच, बताया 30 की हुई मौत और
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Maha Kumbh Stampede 2025
Date updated
Date published
Home Title

महाकुंभ में भगदड़ के 19 घंटे बाद कबूला यूपी पुलिस ने सच, बताया 30 की हुई मौत और 60 घायल

Word Count
586
Author Type
Author