Shocking Video: मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में एक कलयुगी बहू का ससुराल में दिखाया गया 'तांडव' सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. बहू ने अपनी सास के वृद्धाश्रम जाने से इंकार करने पर उसकी निर्दयता से पिटाई की. सास को घर में घसीटते हुए ले गई और फर्श पर पटक दिया, जिससे सास के सिर में गंभीर चोट आई है. महिला के पति ने अपनी मां का बचाव करने की कोशिश की तो उसने अपने मायके में फोन करके परिजनों को बुलाने के बाद उसकी भी जमकर पिटाई की है. यह खौफनाक घटना (MP Horror) वीडियो कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जो सोशल मीडिया पर अपलोड होने के बाद बेहद वायरल (Madhya Pradesh Viral Video) हो गई है. 

ससुराल में मचाया तांडव
ग्वालियर में हुई इस घटना में घायल महिला का नाम सरला बत्रा (70 वर्ष) है, जो आदर्श कॉलोनी में अपने बेटे विशाल, बहू नीलिमा और अपने पोतों के साथ रह रही है. सरला का आरोप है कि बहू परिवार की पूरी संपत्ति पर कब्जा करना चाहती है और उसे वृद्धाश्रम भेजना चाहती है. इसी कारण उसने अपने मायके वालों को बुलाकर उनके और उनके बेटे यानी अपने पति के साथ मारपीट की है. उनका यह भी आरोप है कि बहू ने अपने मायके में फोन करके और लोग भी बुलाए और उसके बाद फिर से मारपीट की गई है.

क्या हुआ था घटना के दिन
IANS की रिपोर्ट के मुताबिक, सरला बत्रा ने बताया कि उसकी बहू ने घर की मामूली सी बात को लेकर उनके साथ गाली-गलौच शुरू कर दी. जब उसके बेटे ने अपनी मां के साथ ऐसे बदतमीजी करने से अपनी पत्नी को रोकना चाहा तो नीलिमा ने अपने घर पर फोन कर दिया. इसे बाद उसके पिता और भाई भी वहां पहुंच गए. इन सभी ने मिलकर सरला के साथ गालीगलौच की और उनके बेटे विशाल के साथ मारपीट शुरू कर दी. सरला ने अपने बेटे को बचाना चाहा तो नीलिमा ने उन पर हमला कर दिया. नीलिमा ने उन्हें फर्श पर धक्का दिया और लात मारनी शुरू कर दी. इस दौरान उनका सिर दीवार और फर्श से टकराया, जिससे वे घायल हो गईं. नीलिमा उन्हें खींचते हुए ले गई. नीलिमा ने उन्हें शिकायत दर्ज कराने पर जान से मारने की धमकी भी दी.

सीसीटीवी फुटेज देखकर भी FIR दर्ज नहीं हुई
सरला बत्रा का आरोप है कि यह सारी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसकी फुटेज लेकर वे पुलिस के पास पहुंचे, लेकिन पुलिस ने वीडियो देखकर भी उनकी FIR दर्ज करने से इंकार कर दिया. इससे पुलिस की आरोपियों के साथ मिलीभगत सामने आई है. बाद में सीनियर पुलिस अफसरों के हस्तक्षेप करने पर मुकदमा दर्ज किया गया है. 

पुलिस बता रही पारिवारिक विवाद का मामला
ग्वालियर पुलिस इतनी बुरी तरह मारपीट के बाद भी इसे पारिवारिक विवाद का मामला बता रही है. DSP हेडक्वार्टर ग्वालियर रॉबिन जैन ने इस मामले में मुकदमा दर्ज होने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा,"आदर्श कॉलोनी में एक-दो दिन पहले यह घटना हुई है, जिसमें बहू अपनी मां और पति के साथ वायरल वीडियो में मारपीट करती दिखी है. इस मामले में शारीरिक हिंसा की शिकायत दी गई थी, जिस पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. प्राथमिक जांच में यह पारिवारिक विवाद का मामला लग रहा है, जो मारपीट में बदल गया है.'

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
madhya pradesh viral video daughter in law thrashed mother in law and husband In Gwalior MP Horror video goes viral on social media watch shocking Video
Short Title
सास ने वृद्धाश्रम जाने से किया इंकार, बहू ने की बुरी तरह धुनाई, पति को भी कूट डा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Gwalior Viral Video
Date updated
Date published
Home Title

सास ने वृद्धाश्रम जाने से किया इंकार, बहू ने की बुरी तरह धुनाई, पति को भी कूट डाला, देखें Video

Word Count
599
Author Type
Author