डीएनए हिंदी: मध्यप्रदेश (MP) में कटनी जिले के पास नर्मदा घाटी परियोजना के तहत बनाई जा रही एक अंडरग्राउंटड टनल धंस गई है. निर्माणाधीन सुरंग में हुए इस हादसे की वजह से कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. यह हादसा स्लीमनाबाद के नजदीक हुआ है.
शुरुआती जानकारी के मुताबिक सुरंग धंसने से करीब 9 मजदूर मलबे में दब गए थे जिनमें से 7 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है वहीं 2 लोगों को बाहर निकालने का काम जारी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ लोग और सुरंग के अंदर फंसे हुए हो सकते हैं. मलबे में दबे मजदूरों को चोटें आई हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना बरगी नहर परियोजना के तहत तैयार किए जा रहे भूमिगत नहर निर्माण के दौरान हुई है.
मध्य प्रदेश गृह विभाग के अपर प्रमुख सचिव राजेश राजोरा ने कहा है कि 7 मजदूरों को अब तक सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. उन्होंने कहा कि अब इस सुरंग में केवल दो मजदूर ही फंसे हुए हैं और उन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. वरिष्ठ अधिकारियों की भी नजर घटनास्थल पर बनी हुई है. एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच रही है.
Healthcare की दुनिया में भी दिया था राहुल बजाज ने अहम योगदान, खोले थे इलाज के नए रास्ते
कटनी जिले के स्लीमनाबाद में नहर के निर्माण कार्य के दौरान श्रमिकों के दबने के समाचार से दु:ख हुआ।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 12, 2022
यह राहत की बात है कि 9 में से 3 श्रमिकों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। राहत और बचाव कार्य जारी है। https://t.co/ICfmjW2zU0
सभी फंसे हुए लोग हैं सुरक्षित
स्लीमनाबाद के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि फंसे हुए मजदूर सुरक्षित हैं और उन्हें भी बचाने के लिए युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (SDRF) के जवान और अलग-अलग रेस्क्यू टीम मजदूरों को बाहर निकालने की कोशिशों में जुटी हैं.
मजदूरों को निकालने रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है
— Collector Katni (@CollectorKatni) February 13, 2022
-
कलेक्टर @PriyankM_IAS ने बताया अभी टनल में अंदर फंसे 2 लोगों से बात हो पा रही है, 2 अन्य से भी संपर्क बनाने का प्रयास किया जा रहा है
-
एनडीआरएफ की टीम भी जल्द पहुच रही है
-#JansamparkKatni@JansamparkMP@mohdept pic.twitter.com/5iJkiPCGCV
क्या बोले CM शिवराज सिंह चौहान?
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की भी इस घटना पर नजर बनी हुई है. उन्होंने ट्वीट किया है, कटनी जिले के स्लीमनाबाद में नहर के निर्माण कार्य के दौरान श्रमिकों के दबने के समाचार से दु:ख हुआ. यह राहत की बात है कि 9 में से 3 श्रमिकों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। राहत और बचाव कार्य जारी है.' जल्द ही मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने की उम्मीद जताई जा रही है.
और भी पढ़ें-
MP सरकार ने Covid योद्धा को बताया प्लेन क्रैश का जिम्मेदार, 85 करोड़ का लगाया जुर्माना
Madhya Pradesh: शराब कारोबारी के घर IT रेड, Water Tank में मिला 1 करोड़ कैश
- Log in to post comments
Madhya Pradesh: नर्मदा घाटी परियोजना की अंडरग्राउंड टनल धंसी, कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका