डीएनए हिंदी: कहते हैं पवित्र गंगा नदी में डुबकी लगाने से सारे पाप माफ हो  जाते हैं लेकिन एमपी पुलिस की एक टीम से गंगा में डुबकी लगाने का 'पाप' हो गया है. पुलिस टीम को इस गलती की वजह से विभाग ने कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है.

दरअसल मध्यप्रदेश के बुरहानपुर से पुलिस की एक टीम धोखाधड़ी के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने के लिए उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ गई थी. इस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार भी किया लेकिन वापसी के समय इस पुलिस टीम से प्रयागराज में एक गलती हो गई.

मध्य प्रदेश पुलिस के जवानों ने ड्यूटी के दौरान न सिर्फ प्रयागराज में गंगा स्नान किया बल्कि उन्होंने आरोपी को भी हथकड़ी लगवाकर अपने साथ गंगा में स्नान करवा दिया. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने को लेकर पुलिस टीम को लीड कर रहे पुलिस अधिकारी को पिछले हफ्ते कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

बुरहानपुर जिले के पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा ने मंगलवार को बताया कि लालबाग थाने की पुलिस धोखाधड़ी के मामले में एक आरोपी को लाने उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ गई थी और अब हमें वहां से वापस लौटते समय इन पुलिसकर्मियों द्वारा उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में स्नान करने की जानकारी हाल ही में हमें मिली है.

उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए आरोपी के साथ गंगा नदी में स्नान करने के मामले में इस पुलिस दल के नेतृत्वकर्ता पुलिसकर्मी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. उन्होंने बताया कि कोई भी टीम आरोपी को पकड़ने जाती है तो उसे गिरफ्तार कर सीधे थाने लेकर आना चाहिए.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, लालबाग थाने का पुलिस दल उपनिरीक्षक केशव पाटिल के नेतृत्व में धोखाधड़ी के मामले में फरार आरोपी को पकड़ने 16 फरवरी को उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ गया था और उसे वहां से पकड़ने के बाद यह दल सीधे बुरहानपुर न आकर प्रयागराज पहुंच गया.

उन्होंने कहा कि इसके बाद इन पुलिसकर्मियों ने हथकड़ी लगे इस आरोपी के साथ प्रयागराज में गंगा स्नान किया. सूत्रों के अनुसार, लोगों ने जब हथकड़ी लगे इस व्यक्ति को पुलिसकर्मिर्यों के साथ गंगा में नहाते देखा तो उन्होंने वीडियो बना लिए, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गए.

पढ़ें- Fraud या ठगी करने वालों को क्यों कहा जाता है 420, जानें वजह

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

Url Title
Madhya Pradesh Police baths in ganga with criminal video goes viral
Short Title
पुलिसकर्मियों का गंगा में डुबकी लगाना विभाग ने माना 'पाप'! जानिए क्या है वजह
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Burhanpur Police
Caption

Burhanpur Police

Date updated
Date published