डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से 6 लोगों के खौफनाक हत्याकांड की वारदात सामने आई है. यहां के लेपा गांव में एक लड़के ने एक ही परिवार के 6 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी है. हैरान करने वाली बात यह है कि इस हत्याकांड की मास्टरमाइंड गोली चलाने वाले लड़के की महिला है. महिला पर पुलिस ने 10 हजार का इनाम घोषित किया था और पुलिस को गिरफ्तार कर लिया गया है.
हत्याकांड का एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक महिला अपने बेटे को इशारे करती है और देखते ही देखते लड़का 6 लोगों को गोलियों से भून देता है. महिला अपने इशारों से बताती है कि किस किस को गोली मारनी है. महिला का नाम पुष्पा बताया जा रहा है. पुलिस ने इस मामले में 9 लोगों को आरोपी बनाया है और अब तक दो की गिरफ्तारी हो चुकी है. मध्य प्रदेश पुलिस ने इस केस के सभी आरोपियों पर 10 हजार का इनाम घोषित किया था.
आजम खान बोले, 'अब्दुल्ला को कोई माई का लाल हरा नहीं सकता इसीलिए छीनी विधायकी'
जमीन विवाद ने रखी थी हत्याकांड की नींव
इस केस में अब तक जो लोग पुलिस की पहुंच से बाहर हैं, उन पर घोषित इनामी राशि को 10 हजार से बढ़ाया जा सकता है. एडिशनल एसपी राय सिंह नरवरिया ने जानकारी दी है कि महिला को गिरफ्तार किया जा चुका है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने जानकारी दी थी कि इस हत्याकांड की वजह एक जमीन विवाद था.
10 साल बाद लौटे थे गांव
जानकारी के मुताबिक साल 2013 में पुष्पा के परिवार के दो लोगों की जमीन विवाद के चलते ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्या का आरोप गजेंद्र सिंह नाम के शख्स पर लगा था और इसके चलते उसने अपने परिवार के साथ गांव छोड़ दिया था. ये सभी अहमदाबाद में रहने लगे थे. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच सभी विवादों में समझौता कराया गया था और दस साल बाद गजेंद्र सिंह का परिवार अहमदाबाद से गांव लौटा था. इस दौरान पुष्पा ने अपने बेटे के साथ मिलकर उन पर परिवार पर हमला बोल दिया था.
दिल्ली NCR में फिर बरसे बादल, बारिश ने लोगों को दी भीषण गर्मी से राहत
जेल में हुआ समझौता लेकिन फिर भी कर दी हत्या
पुष्पा के परिवार के दो लोगों की हत्या के बाद जमीन विवाद को जेल में सुलझाया गया था. समझौते के तौर पर जमीन ट्रांसफर करने के साथ ही 6 लाख रुपये भी दिए गए थे. इसके बावजूद पुष्पा बदले की आग में जल रही थी और इसके चलते ही गजेंद्र सिंह के परिवार के वापस लौटने पर पुष्पा ने अपने बेटे और अन्य साथियों के साथ मिलकर उन पर हमला बोल दिया और सभी की जान ले ली.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मुरैना हत्याकांड: मास्टरमाइंड 'पुष्पा' गिरफ्तार, एक-एक का नाम बताकर करवाई हत्या