मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) स्थित मंत्रालय भवन (Mantralaya Bhawan) में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई है. आग वल्लभ भवन की चौथी मंजिल लगी है जो तेजी से फैलती जा रही है.
कुछ लोग आग लगने की वजह से फंस गए हैं. मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंच रही हैं. घटनास्थल पर पुलिस और प्रशासन के लोग पहुंचे हैं. घटना के विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है.
मंत्रालय भवन में लगी आग में कई अहम दस्तावेज भी जल गए हैं. शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक आग पहले पुरानी फाइलों और कचरे के ढेर में लगी, जिसके बाद देखते ही देखते फैल गई. आग लगने की वजह से भवन के अंदर 5 लोग फंसे बताए जा रहे हैं.
#WATCH मध्य प्रदेश: भोपाल के वल्लभ भवन में भीषण आग लग गई। फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने के काम में जुटी है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/Vcn9yTY09E
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 9, 2024
यह भी पढ़ें: Maldives ने फिर दिखाई भारत को आंख, भारतीय हेलीकॉप्टर पर ठोका दावा
भीषण आग, हर तरफ उठ रहे हैं धुएं के गुबार
दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है. पानी से आग बुझाने की कोशिशें चल रही हैं. आग इतनी भीषण लगी है कि दूर से ही लपटें उठती नजर आ रही हैं.
यह भी पढ़ें: रूस भेजने वाले एजेंटों पर भारत सरकार सख्त, 'धोखेबाजों पर होगा एक्शन
मंत्रालय भवन में है क्या?
मंत्रालय भवन की 5वीं मंजिल पर मुख्यमंत्री का दफ्तर है. आग लगने की ठीक वजह अभी तक नहीं पता चल पाई है. कुछ लोग आग लगने के बाद तत्काल बाहर आ गए, कुछ लोग भवन में ही फंसे रह गए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Bhopal Fire: मध्य प्रदेश के मंत्रालय भवन में लगी भीषण आग, कई लोग फंसे, मौके पर फायर बिग्रेड