डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश से हैरान कर देने का मामला सामने आया है. यहां एक महिला की मौत के बाद उसका शव फ्रीजर में रख दिया गया. जब इस बात का पता महिला के मायके वालों को चला तो वे पुलिस को लेकर पहुंचे. पुलिस ने महिला के शव कब्जे में लेकर और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि महिला की मौत करीब 30 घंटे पहले ही हो चुकी थी. महिला के भाई ने अपने जीजा पर मारपीट और हत्या के आरोप लगाया है, जबकि आरोपी का कहना है कि उसकी पत्नी को पीलिया था और इसके चलते ही उसके मौत हुई है. 

दरअसल, यह मामला मध्य प्रदेश के में रीवा शहर का है. यहां के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जिउला गांव की घटना ने सभी को हैरान कर दिया है. गांव में रहने वाले भरत मिश्रा की पत्नी सुमित्री की 30 जून की रात मौत हो गई थी. बहन की मौत की जानकारी उसके भाइयों को 2 जुलाई को मिली. वहीं, पति ने महिला के शव को फ्रीजर में रख दिया था और तर्क दिया कि वह अपने बेटे के मुंबई से आने का इंतजार कर रहा था. पुलिस ने शव फ्रीजर से बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. 

यह भी पढ़ें- प्यार के लिए 2 साल के बच्चे को मार डाला, बचने के लिए दृश्यम जैसी की प्लानिंग, हैवानियत पर सन्न लोग  

जीजा पर हत्या का लगाया आरोप

इस मामले में अब महिला के भाई अपने जीजा पर भड़क गए हैं. मृतका के भाई अभय राज तिवारी ने बहनोई  पर ही मारपीट का आरोप लगाते हुए हत्या की शंका जाहिर की है. आरोप है कि बहनोई बहन को प्रताड़ित कर रहा था और उसी ने हत्या कर शव को फ्रीजर में रखा. वहीं, आरोपी का कहना है बीमारी की वजह से पत्नी की मौत 30 जून को हो गई थी. इसकी जानकारी बेटे हर्ष को दे दी थी और वह मुबंई से आने वाला था.

यह भी पढ़ें- 'गुगली नहीं ये डकैती है, कल करूंगा सार्वजनिक बैठक' अजित पवार की बगावत पर बोले शरद पवार  

पति बोला पीलिया के चलते हुई मौत 

इस मामले में आरोपी पति का कहना है कि उसने अपने मुंबई में रह रहे बेटे को मां की मौत की जानकारी दे दी थी, वो मुंबई से आ रहा था, जिसके चलते उसने लायंस क्लब से फ्रीजर मंगवा कर शव को सुरक्षित रखा था. आरोपी का कहना है कि उसकी पत्नी की मौत पीलिया के चलते हुई है, वह पिछले काफी समय से बीमार चल रही थी, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. 

यह भी पढ़ें- मणिपुर में हिंसा के 2 महीने बाद खुला नेशनल हाइवे, केंद्र की इस पहल को माना कुकी समुदाय

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के इंतजार में पुलिस

इस मामले में थाना प्रभारी विजय सिंह का कहना है कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस के साथ ही अन्य सभी लोग पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं क्योंकि इसके जरिए हत्या की वजह पता लग जाएगी, जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई को अंजाम देगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
madhya pradesh man killed his wife put dead body in freezer rewa police recovered after 30 hours
Short Title
मारने के बाद 30 घंटे तक फ्रीजर में रखी महिला की लाश, पति पर लगे हत्या के आरोप
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
madhya pradesh man killed his wife put dead body in freezer rewa police recovered after 30 hours
Caption

MP Crime News

Date updated
Date published
Home Title

30 घंटे तक फ्रीजर में रखी रही महिला की लाश, पति पर लगे हत्या के आरोप