Madhya Pradesh News: ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ीं कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ विवादित कमेंट करना मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय साह को भारी पड़ गया है. मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने इस मामले में बुधवार को स्वत: संज्ञान लेते हुए सुनवाई शुरू की है. हाई कोर्ट ने मध्य प्रदेश पुलिस के DGP को 4 घंटे के अंदर विजय साह के खिलाफ FIR दर्ज करने का निर्देश दिया है. इसके अलावा राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी मंत्री का नाम लिए बिना उनकी आलोचना की है. NCW चेयरपर्सन विजया राहतकर ने बुधवार को कहा कि समाज को सैन्य बलों में काम करने वाली महिलाओं का सम्मान और आदर करना चाहिए.

सोमवार सुबह आगे सुनवाई करेगा हाई कोर्ट
मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की जस्टिस अतुल श्रीधरन की अध्यक्षता वाली डिवीजन बेंच ने बुधवार को इस मामले में स्वत: संज्ञान लिया. बेंच ने भारतीय सेना की अधिकारी पर कमेंट करने के लिए विजय साह को लताड़ लगाई. साथ ही DGP मध्य प्रदेश पुलिस को स्पष्ट आदेश दिया कि 4 घंटे के अंदर इस मामले में FIR दर्ज करने के बाद जानकारी दे. कोर्ट ने राज्य के महाधिवक्ता प्रशांत सिंह को भी हर हाल में FIR दर्ज कराए जाने का सख्त निर्देश जारी किया. हाई कोर्ट इस मामले में अगली सुनवाई सोमवार सुबह करेगा.

NCW ने कहा-महिला सम्मान को ही नहीं देश की सुरक्षा को भी ठेस पहुंचाया
राष्ट्रीय महिला आयोग (National Commission for Women) की चेयरपर्सन विजय राहतकर ने भी कर्नल सोफिया कुरैशी पर कमेंट के मामले में बुधवार को नाराजगी जताई है. उन्होंने मंत्री विजय साह का नाम नहीं लिया, लेकिन अपने एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल से उन्होंने जो लिखा, उसे विजय साह के ही खिलाफ माना जा रहा है. NCW चीफ ने लिखा,'यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ जिम्मेदार लोगों की तरफ से ऐसे बयान दिए जा रहे हैं, जो असभ्य और महिलाओं के प्रति असहनीय हैं. इससे न केवल हमारे समाज में महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंची है बल्कि यह देश की सुरक्षा में अहम रोल निभाने वाली बेटियों का भी अपमान है.' NCW चीफ ने कर्नल सोफिया कुरैशी की प्रशंसा की. उन्होंने कहा,'डियर कर्नल सोफिया कुरैशी देश को गर्व देने वाली बेटी हैं, सभी राष्ट्रप्रेमी भारतीयों की बहन हैं. उन्होंने देश की सेवा बेहद साहस और समर्पण के साथ की है.' उन्होंने साथ ही कहा कि ऐसे असम्मानजनक बयानों की 'घोर निंदा' होनी चाहिए.

मंत्री ने दी है अपने बयान पर सफाई
हर तरफ आलोचना होने के बाद विजय साह ने इस बयान को लेकर सफाई दी है. विजय साह ने ANI से कहा कि उनके भाषण का गलत मतलब नहीं निकालना चाहिए. वे (कर्नल सोफिया कुरैशी) हमारी बहन हैं और उन्होंने सशस्त्र बलों के साथ मिलकर बड़ी ताकत से बदला लिया है. मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) की सरकार में कैबिनेट मंत्री विजय साह ने कहा था कि हमने उनकी (पाकिस्तानी आतंकियों) की बहन को ही भेजकर उनकी ऐसी-तैसी करवाई. विजय साह के इस बयान के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस ने उनका वीडियो जारी करते हुए हंगामा मचाया था और उन्हें मंत्री पद से हटाने की मांग की है.

पूर्व सीएम शिवराज सिंह की पत्नी पर भी कर चुके कमेंट
विजय साह लगातार विवादों में घिरे रहने वाले आदिवासी नेता हैं. खंडवा की हरसूद सीट से लगातार 8 बार चुनाव जीत चुके अनुसूचित जनजाति के नेता कुंवर विजय साह फिलहाल राज्य सरकार में जनजातीय कार्य, सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन और भोपाल गैस त्रासदी राहत और पुनर्वास मंत्री हैं. पहले भी वह कई बार अपने बयानों के कारण विवादों में रह चुके हैं. उन्हें साल 2013 में भी तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पत्नी पर अश्लील कमेंट करने के लिए मंत्रिमंडल से निकाला गया था, लेकिन राज्य में करीब 21% आदिवासी वोटर्स होने और उनके बीच विजय साह की बढ़िया पकड़ होने के कारण उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता नहीं दिखाया जा सका है. राज्य में आदिवासी वोटर्स 230 में से करीब 47 सीट को सीधे प्रभावित करते हैं.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Madhya Pradesh High court directed Madhya pradesh DGP to registered fir against mp minister vijay shah over controversial statement on colonel sofia Qureshi read Madhya Pradesh News
Short Title
'4 घंटे में दर्ज करो FIR' कर्नल सोफिया कुरैशी पर कमेंट करने वाले BJP मंत्री Vija
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Colonel Sofia Qureshi
Date updated
Date published
Home Title

'4 घंटे में दर्ज करो FIR' कर्नल सोफिया कुरैशी पर अभद्र कमेंट के लिए मंत्री पर भड़का हाई कोर्ट

Word Count
663
Author Type
Author