Harda Firecracker Factory Blast: मध्य प्रदेश में एक बड़ा हादसा हो गया है. हरदा में अवैध तरीके से बस्ती के बीच में चलाई जा रही पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार को अचानक विस्फोट हो गया. धमाका इतना भयानक था कि ऊंची-ऊंची लपटें दूर से देखी गईं और आसपास के घर इस तरह हिल गए, जैसे भूकंप के झटके लगे हों. बताया जा रहा है कि आसपास के करीब 50 से ज्यादा घर भी आग की चपेट में आ गए हैं. जिला प्रशासन मौके पर पहुंच गया है और इन घरों को खाली करा रहा है. PTI के मुताबिक, हरदा जिले के बैरागढ़ गांव में मौजूद फैक्ट्री में लगी आग को बुझाने की कोशिश चल रही है.
मृतकों की संख्या शाम 5 बजे तक बढ़कर 11 पहुंच गई है. पीएमओ ने दो लाख और प्रदेश सरकार ने भी मृतकों के लिए चार लाख के मुआवजे का ऐलान किया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घायलों की बड़ी संख्या देखते हुए उन्हें निकालने के लिए ग्रीन कॉरिडोर भी बनाया गया है. इसके अलावा, आसपास के 100 घरों को खाली कराया गया है.
Fire caused by explosion in firecracker factory
— Neha Bisht (@neha_bisht12) February 6, 2024
Many workers injured #MadhyaPradesh #Blast #Harda pic.twitter.com/NOMXNRFVNz
अधिकारियों ने अभी तक 3 लोगों की मौत होने और 40 लोग घायल होने की बात कही है, लेकिन स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में दर्जन भर लोगों की मौत होने और कम से कम दो दर्जन लोगों के घायल होने का दावा किया गया है. बताया जा रहा है कि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी घटना की जानकारी जिला प्रशासन से ली है और अपने एक मंत्री को मौके पर भेजा है.
VIDEO | Blast at a firecracker factory in Harda, Madhya Pradesh. More details are awaited. pic.twitter.com/MtdLjUFrQJ
— Press Trust of India (@PTI_News) February 6, 2024
इंदौर-भोपाल में बर्न यूनिट को किया गया अलर्ट
हरदा में हुए हादसे के घायलों को इलाज के लिए इंदौर और भोपाल रेफर किया जा रहा है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इसके लिए इंदौर मेडिकल कॉलेज और भोपाल के एम्स में बर्न यूनिट को सारी तैयारियों के साथ अलर्ट रहने का आदेश दिया है. मुख्यमंत्री ने घटना पर दुख जताते हुए मंत्री उदयप्रताप को मौके पर भेजा है. घटनास्थल पर जिला कलेक्टर ऋषि गर्ग और एसपी संजीव कुमार खुद राहत कार्य देख रहे हैं. जिला कलेक्टर ने मरने वालों की संख्या की पुष्टि करने में असमर्थता जताई है.
हरदा में पटाखा फैक्ट्री में आग लगने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) February 6, 2024
मंत्री श्री @udaypratapmp जी और वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच रहे हैं।
भोपाल तथा इंदौर में मेडिकल कॉलेज और एम्स भोपाल में बर्न यूनिट को आवश्यक तैयारी करने को कहा है। साथ ही इंदौर व भोपाल से फायर ब्रिगेड…
7 जिलों की फायर ब्रिगेड भेजी गई हैं हरदा
हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुए भयानक विस्फोट के बाद आग आसपास के घरों तक भी फैल गई है. इसे काबू करने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां कम पड़ रही हैं. इसके चलते इंदौर-भोपाल समेत आसपास के 7 जिलों से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां हरदा भेजी गई हैं. घायलों को स्थानीय जिला अस्पताल और दूसरे शहरों के बर्न यूनिट में भेजने के लिए 35 से ज्यादा एंबुलेंस भी मौके पर आ चुकी हैं.
#WATCH | Madhya Pradesh: People injured in the massive fire that broke out in a firecracker factory in Harda, are being shifted to a hospital for treatment. Fire tenders have reached the spot, several people are feared trapped. pic.twitter.com/rwEzdIUUJX
— ANI (@ANI) February 6, 2024
घर में रखा था भारी मात्रा में विस्फोटक
स्थानीय लोगों का कहना है कि अवैध रूप से चल रही इस फैक्ट्री के अंदर भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ स्टोर करके रखा गया था. इसी विस्फोटक में आग लगने से इतना बड़ा धमाका हुआ कि आसमान में आग की लपटें मीलों दूर तक दिखाई दीं. फैक्ट्री के अंदर धमाके के समय कितने लोग मौजूद थे, इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है. धमाके की चपेट में बताया जा रहा है कि उसके बाहर से गुजर रहे राहगीर भी आए हैं. इसके चलते मरने वालों की संख्या बहुत ज्यादा होने की संभावना लग रही है. फैक्ट्री के मलबे में भी रह-रहकर विस्फोट हो रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
MP Fire Live: पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट में 11 की मौत, मुआवजे का ऐलान