डीएनए हिंदीः लुधियाना कोर्ट में हुए ब्लास्ट के मामले में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. हमले के आरोपी जसविंदर सिंह मुल्तानी को जर्मनी में गिरफ्तार कर लिया गया है. भारत सरकार के अनुरोध पर जर्मनी पुलिस ने जसविंदर सिंह मुल्तानी को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक जसविंदर सिंह मुल्तानी 'सिख फॉर जस्टिस' SFJ से जुड़ा हुआ है. 45 वर्षीय मुल्तानी एसएसजे के संस्थापक गुरपतवंत सिंह पन्नू का करीबी रहा है और अलगाववादी गतिविधियों में शामिल रहा है.
जानकारी के मुताबिक वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर काम कर रहा था और दिल्ली व मुंबई में आतंकी गतिविधियों की साजिश रच रहा था. जसविंदर सिंह मुल्तानी ने ही सिंघु बॉर्डर पर किसान नेता बलवीर सिंह राजेवाल की हत्या की साजिश रची थी. सूत्रों ने बताया कि इसी दौरान पहली बार मुल्तानी का नाम किसी केस में स्पेशल सेल के सामने आया था. स्पेशल सेल ने इस बात की जानकारी केंद्रीय एजेंसियों को दी थी. साथ ही किसान नेता राजेवाल को सुरक्षा लेने को भी कहा था.
गौरतलब है कि 23 दिसंबर को लुधियाना कोर्ट परिसर की दूसरी मंजिल पर बनी टॉयलेट में बम धमाका हुआ था. ये धमाका IED से किया गया था. मामले की जांच कर रही एजेंसिया IED का इस्तेमाल होने की वजह से इसे आतंकी हमला माना रही थी. इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी.
- Log in to post comments

ludhiana court blast sfj radical jaswinder singh multani arrested in germany