Ludhiana Building Collapse: पंजाब के इंडस्ट्रियल शहर लुधियाना में बड़ा हादसा हुआ है. लुधियाना के इंडस्ट्रियल इलाके में एक फैक्टरी की इमारत अचानक जोर के धमाके जैसी आवाज करते हुए ध्वस्त हो गई है. बिल्डिंग के मलबे में कई मजदूरों के दबे होने की आशंका है. फैक्टरी की बिल्डिंग ध्वस्त होने का कारण गैस सिलेंडर में विस्फोट को बताया जा रहा है. हालांकि अब तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है. स्थानीय लोगों ने बिल्डिंग गिरने से पहले जोर के धमाके की आवाज सुनने का दावा किया है. जिला प्रशासन ने मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करा दिया है. कुछ लोगों को मलबे से बाहर निकाले जाने का भी दावा किया गया है. माना जा रहा है कि मलबे के अंदर 4 से 5 मजदूर फंसे हुए हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी अपने सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर दुख जताया है और अधिकारियों को रेस्क्यू ऑपरेशन तेज गति से करने का निर्देश दिया है. साथ ही प्रशासन को बिल्डिंग गिरने की जांच भी करने के लिए कहा है.
घटना के समय अंदर मौजूद थे करीब 300 कर्मचारी
लुधियाना के फोकल पॉइंट इलाके के फेज-8 स्थित जीवन नगर में घर जैसी बिल्डिंग में यह हादसा हुआ है. इस बिल्डिंग में एक फैक्टरी चलाई जा रही थी. धमाके के कारण बिल्डिंग का एक हिस्सा पूरी तरह ढह गया है, जिसके मलबे में लोग दबे हैं. स्थानीय लोगों का दावा है कि फैक्टरी में करीब 300 लोग काम करते हैं, जो धमाके के समय वहां मौजूद थे. हालांकि बहुत सारे लोग बिल्डिंग के दूसरे हिस्सों में थे, जो बाहर निकल आए हैं. लुधियाना के उपायुक्त जतिंदर जोरवाल ने कहा है कि कुछ लोगों को रेस्क्यू करने के बाद अस्पताल भेजा गया है. मलबे के अंदर कितने मजदूर हैं, ये अभी तक पता नहीं है. अभी तक किसी की मौत नहीं हुई है. मलबे में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. फोकल पॉइंट पुलिस स्टेशन के जवानों के अलावा NDRF की टीम भी मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है.
अवैध गैस सिलेंडर भरने के दौरान हुआ हादसा
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि फैक्टरी के अंदर अवैध तरीके से गैस सिलेंडर भरे जा रहे थे. इसी दौरान सिलेंडर में ब्लास्ट होने से हादसा हुआ है. पंजाब केसरी की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फैक्टरी जिस बिल्डिंग में चल रही थी, उसमें दूसरे प्रदेशों से आकर यहां फैक्टरियों में काम करने वाले श्रमिकों के कुछ परिवार भी रह रहे थे. उनके भी बिल्डिंग ध्वस्त होने पर मलबे में दबने की सूचना है. बताया जा रहा है कि फैक्टरी मालिक भी मलबे के अंदर दबा हुआ है. इस कारण कर्मचारियों की सही संख्या की जानकारी नहीं मिल पा रही है.
ਲੁਧਿਆਣਾ ਵਿਖੇ ਇੱਕ ਫੈਕਟਰੀ ਦੀ ਇਮਾਰਤ ਡਿੱਗਣ ਦੀ ਖਬਰ ਮਿਲੀ ਹੈ। ਮੈਂ ਪ੍ਰਸਾਸ਼ਨ ਨੂੰ ਤੁਰੰਤ ਹਾਲਾਤ ਦਾ ਜਾਇਜ਼ਾ ਲੈਣ ਲਈ ਨਿਰਦੇਸ਼ ਜਾਰੀ ਕੀਤੇ ਹਨ। ਬਚਾਅ ਟੀਮਾਂ ਪਹੁੰਚ ਗਈਆਂ ਹਨ ਅਤੇ ਉਹਨਾਂ ਨੇ ਆਪਣਾ ਕੰਮ ਸ਼ੁਰੂ ਕਰ ਦਿੱਤਾ ਹੈ। ਮਲ਼ਵੇ ਹੇਠ ਦੱਬੇ ਕਰਮਚਾਰੀਆਂ ਦੇ ਜਲਦ ਸੁਰੱਖਿਅਤ ਬਾਹਰ ਆਉਣ ਅਤੇ ਤੰਦਰੁਸਤ ਹੋਣ ਦੀ ਕਾਮਨਾਂ ਕਰਦਾ ਹਾਂ।…
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) March 8, 2025
पंजाब सीएम बोले- बचाव टीमों ने शुरू कर दिया है अपना काम
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल पर इस घटना की जानकारी दी है. उन्होंने लिखा,'लुधियाना में एक फैक्ट्री की बिल्डिंग ध्वस्त होने की सूचना मिली है. प्रशासन को मैंने तत्काल स्थिति का जायजा लेने का निर्देश दिया है. बचाव टीमों ने भी मौके पर पहुंचकर अपना काम शुरू कर दिया है. मलबे में दबे श्रमिकों के जल्द सुरक्षित बाहर आने की कामना करता हूं.'
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

सिलेंडर ब्लास्ट से अचानक गिरी लुधियाना में फैक्टरी की बिल्डिंग, कई मजदूर दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू