डीएनए हिंदी: लखनऊ से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां तीन अलग-अलग स्थानों पर तीन अलग-अलग पुरुषों द्वारा एक महिला के साथ दिन में तीन बार दुष्कर्म किया गया. मामले को लेकर पुलिस ने 25 वर्षीय शबाब आलम को गिरफ्तार किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी शबाब आलम ने महिला के साथ दुष्कर्म किया और उसे चारबाग के पास छोड़ दिया. दूसरी बार, रिवरफ्रंट पर महिला के साथ दुष्कर्म किया गया. इसके बाद में एक अन्य व्यक्ति ने महिला को उठा लिया और उसने भी पीड़ित महिला के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया.
बेहोशी की हालत में मिली महिला
वहीं स्थानीय लोगों द्वारा बेहोशी की हालत में पड़ी महिला की सूचना मिलने के बाद हजरतगंज पुलिस (Hazratganj Police Station) मौके पर पहुंची और बिना देरी किए महिला को क्वीन मैरी अस्पताल ले गई. यहां उसके साथ दुष्कर्म के मामले की पुष्टि हुई.
ये भी पढ़ें- Hijab Verdict: Kashmir के सियासी दलों को पसंद नहीं आया कर्नाटक HC का फैसला, जानिए महबूबा ने क्या कहा
दो आरोपी फरार
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस द्वारा अन्य दो कथित बलात्कारियों की छानबीन जारी है. बताया जा रहा है कि तीनों आरोपियों और घटना का आपस में कोई संबंध नहीं है.
इधर घटना को लेकर हजरतगंज थाने के स्टेशन हाउस ऑफिसर श्याम बाबू शुक्ला ने बताया, हमने सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है. आरोपी शबाब को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाशी जारी है.
(इनपुट- आईएएनस)
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Lucknow: दिन में तीन बार महिला से रेप, अलग-अलग जगहों पर 3 पुरुषों ने की हैवानियत