डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बड़ा रेल हादसा टल गया है. यहां के निगोहां में स्टेशन के पास लूप लाइन में एक पटरी भीषण गर्मी के बीच पिघलकर टेढ़ी गई और ऐसी स्थिति में टेढ़ी स्थिति से नीलांचल एक्सप्रेस गुजर गईं. ट्रेन के लोको पायलट ने समझदारी दिखाते हुए सही समय पर ट्रेन रोक दी जिसके चलते कोई अनहोनी नहीं हुई है. रेलवे ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिया है जिसकी रिपोर्ट DRM के सामने पेश की जाएगी.

रिपोर्ट के अनुसार शनिवार शाम करीब 5 बजे लूप लाइन से जैसे ही नीलांचल एक्सप्रेस गुजरी, वैसे ही ट्रेन की पटरी गर्मी में पिघलकर फैल गई. निगोहां स्टेशन पर मेन लाइन की जगह उसे लूप लाइन पर भेज दिया गया था. जानकारी के मुताबिक पटरी फैलने से लोको पायलट को झटका महसूस हुआ जिसके चलते उसने तुरंत ही ट्रेन रोक दी. 

यह भी पढ़ें- Biporjoy: राजस्थान के 500 से ज्यादा गावों की बिजली गुल, सैकड़ों पेड़ उखड़े, बारिश से ढह गए घर

पायलट ने दिखाई समझदारी

पटरी के टेढ़े होने पर ट्रेन को रोकने के बाद तत्काल पायलट ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी. जिसके बाद इंजीनियरिंग अनुभाग के कर्मचारियों ने पटरी को दुरुस्त किया गया. जानकारी के मुताबिक खराब मेंटेनेंस ट्रैक की वजह से ऐसा हुआ होगा. फिलहाल पूरे मामले में लखनऊ के डीआरएम सुरेश सापरा ने जांच बैठा दी है और कार्रवाई की बात कह दी है.

यह भी पढ़ें- बिपरजॉय के कहर के बाद अब कैसा है कच्छ और सौराष्ट्र का हाल, कितना हुआ नुकसान, क्या कह रहे हैं गृहमंत्री अमित शाह?

गौरतलब है कि लखनऊ से प्रयागराज–प्रतापगढ़ रूट पर निगोहां रेलवे स्टेशन की मेन लाइन में दूसरी ट्रेन खड़ी थी. इसके चलते नीलांचल एक्सप्रेस लूप लाइन से होकर गुजरी और इस दौरान ने ट्रेन पायलट ने रेलगाड़ी की रफ्तार धीमी कर ली फिर उसे आगे जाकर रोक दिया. इसी कारण से टेढ़ी रेल पटरियों से एक्सप्रेस ट्रेन बिना किसी हादसे के गुजर गई. जानकारों का कहना है कि अगर लोको पायलट समझदारी न दिखाते तो बालासोर एक्सीडेंट जैसा हादसा हो सकता था.

यह भी पढ़ें- R K Puram Murder: भाई को बचाने आगे आईं दो बहनें, दोनों को मार दी गोली

DRM ने बिठाई जांच

जानकारी के मुताबिक लोको पायलट जब लखनऊ जंक्शन पहुंचा तो उसने इसकी शिकायत दर्ज करवाई. इसके चलते रेलवे विभाग के बड़े अधिकारी और कर्मचारी मौके पर मुआयना करने पहुंचे, फिर श्रमिकों को बुलाकर रेलवे ट्रैक के मरमत का काम शुरू हुआ. डिविजनल रेलवे मैनेजर ने मामले में जांच कमेटी गठित कर दी है जो कि डीआरएम को रिपोर्ट सौंपेगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
lucknow railway track melted due to heatwave nigohan station neelachal express train accident averted
Short Title
भीषण गर्मी में गुजरी नीलांचल एक्सप्रेस तो पिघल गई रेल की पटरी, लखनऊ में टला बड़ा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
lucknow railway track melted due to heatwave nigohan station neelachal express train accident averted
Caption

Lucknow Railway Track Melted

Date updated
Date published
Home Title

भीषण गर्मी में पिघल गई ट्रेन की पटरी, लखनऊ में टला बालासोर जैसा बड़ा ट्रेन हादसा