Lucknow News: यदि आप उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ जाने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. लखनऊ की तरफ जाने की प्लानिंग करने से पहले जान लीजिए कि पूर्वोत्तर रेलवे ने लखनऊ मंडल की 1 या 2 नहीं पूरी 50 ट्रेन दिवाली के त्योहार (Diwali 2024) तक के लिए रद्द कर दी हैं. कई अन्य ट्रेन का भी रूट बदल दिया गया है. छठ पर्व पर बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश जाने की तैयारी कर रहे लोगों के लिए इससे बड़ी परेशानी खड़ी हो गई हैं. ये सभी ट्रेन 15 अक्टूबर से रद्द की गई हैं और दिवाली से ठीक पहले यानी 27 अक्टूबर तक रद्द रहेंगी. यह कदम पूर्वी उत्तर प्रदेश में रेलवे ट्रैक पर ऑटोमैटिक सिग्नलिंग का काम किए जाने के कारण उठाया गया है. 

कहां लगाई जा रही है ऑटोमैटिक सिग्नलिंग

पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर-गोंडा रेल ब्लॉक पर डोमिनगढ़ से जगतबेला के बीच ऑटोमैटिक सिग्नलिंग का काम किया जा रहा है. दैनिक भास्कर की खबर के मुताबिक, गोरखपुर कैंट से गोरखपुर तक तीसरी रेलवे लाइन भी बिछाई जा रही है. इस रेलवे लाइन के लिए डोमिनगढ़ रेलवे स्टेशन पर प्री-नॉन इंटरलॉकिंग का काम हो रहा है. इन सबके कारण ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित होगी.

ये हैं रद्द होने वाली प्रमुख ट्रेन

  • 04032 आनंद विहार टर्मिनस (दिल्ली) से सहरसा स्पेशल ट्रेन (14 से 27 अक्टूबर तक)
  • 04031 सहरसा से आनंद विहार टर्मिनस स्पशेल ट्रेन (15 से 28 अक्टूबर तक)
  • 04137 ग्वालियर से बरौनी स्पेशल ट्रेन (16, 20, 23 व 27 अक्टूबर)
  • 04138 बरौली से ग्वालियर स्पेशल ट्रेन (17, 21, 24 व 28 अक्टूबर)
  • 12531/12532 गोरखपुर-लखनऊ जंक्शन-गोरखपुर एक्सप्रेस (15 से 23 अक्टूबर और 25 से 27 अक्टूबर)
  • 12530/12529 लखनऊ जंक्शन-पाटलिपुत्र-लखनऊ जंक्शन (15 से 26 अक्टूबर तक)
  • 14010 आनंद विहार टर्मिनस से बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस (16, 19, 21, 23 व 26 अक्टूबर)
  • 14009 बापूधाम मोतिहारी से आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस (18, 20, 22, 25 व 27 अक्टूबर)
  • 22531/22532 छपरा-मथुरा जंक्शन-छपरा एक्सप्रेस (16 से 25 अक्टूबर तक)
  • 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस (16 से 26 अक्टूबर तक)
  • 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस (27 से 27 अक्टूबर तक)
  • 04493 गोरखपुर से दिल्ली स्पेशल ट्रेन (17, 20, 22, 24 व 27 अक्टूबर)
  • 04494 दिल्ली से गोरखपुर स्पेशल ट्रेन (16, 19, 21, 23 व 26 अक्टूबर)
  • 15114 छपरा कचहरी से गोमती नगर लखनऊ एक्सप्रेस (13 से 26 अक्टूबर)
  • 15113 गोमतीनगर लखनऊ से छपरा कचहरी एक्सप्रेस (14 से 27 अक्टूबर)
  • 15081/15082 गोरखपुर-गोमतीनगर-गोरखपुर एक्सप्रेस (14 से 27 अक्टूबर)
  • 15070 ऐशबाग से गोरखपुर एक्सप्रेस (14 से 27 अक्टूबर)
  • 15069 गोरखपुर से ऐशबाग एक्सप्रेस (15 से 28 अक्टूबर)

लोग हुए बेहद नाराज

भारतीय रेलवे के अचानक ट्रेन रद्द करने या रूट बदलने से लोग बेहद नाराज हैं. उनका कहना है कि यदि यह काम इतना ही जरूरी था तो दिवाली और छठ पर्व के बाद भी किया जा सकता था. त्योहार के दौरान ट्रेनों में वैसे ही भीड़ ज्यादा रहती है. ऐसे में ट्रेनों को रद्द करने से परेशानी और ज्यादा बढ़ जाएगी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
lucknow News indian railways cancelled 50 train from lucknow to gorakhpur bihar till diwali uttar pradesh news
Short Title
Lucknow News: लखनऊ जाना है तो ये खबर पढ़ लीजिए, दिवाली तक रद्द हो गई हैं 50 ट्रे
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Train Running Status
Date updated
Date published
Home Title

लखनऊ जाना है तो ये खबर पढ़ लीजिए, दिवाली तक रद्द हो गई हैं 50 ट्रेन

Word Count
507
Author Type
Author