Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Chaudhary Charan Singh International Airport) पर फ्लाइट शेड्यूल फिर से बदल गया है. अब अमौसी स्थित एयरपोर्ट (Amausi Airport) पर फ्लाइट की उड़ान पर लगी पाबंदी का समय रोजाना 8 की बजाय 6 घंटे होगा. आम जनता को हो रही परेशानी को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के हस्तक्षेप के बाद यह फैसला लिया गया है. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के निर्देश पर लखनऊ एयरपोर्ट (Lucknow Airport) प्रबंधन ने इस परिवर्तन की तैयारी कर ली है. इसके लिए दस्तावेजी प्रक्रिया शुरू हो गई है और अगले एक-दो दिन में यह फैसला लागू हो जाएगा.

सुबह 10 बजे से 6 बजे तक बंद रखा जा रहा एयरपोर्ट
लखनऊ एयरपोर्ट पर फिलहाल सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक रनवे पर किसी भी फ्लाइट की उड़ान या लैंडिंग पर रोक है. यह रोक 1 मार्च से लागू हुई है, जबकि 15 जुलाई तक इसे लागू रखा जाएगा. यह रोक एयरपोर्ट के रनवे पर सालाना मेंटिनेंस वर्क किए जाने के कारण लगाई गई है. अब मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद इस टाइम को रोजाना सुबह और शाम 1-1 घंटा कम करने की तैयारी की जा रही है. एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, अब रोजाना सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक रनवे बंद रखा जाएगा. इसके लिए फाइल तैयार कर ली गई है, जिसे DGCA को भेजा जाएगा. डीजीसीए से मंजूरी मिलते ही 21 मार्च से नया टाइम टेबल लागू कर दिया जाएगा.

रनवे पर चल रहा है ये काम
पहले आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एयरपोर्ट पर मेंटिनेंस के दौरान 2744 मीटर लंबे और 45 मीटर चौड़े रनवे 09/27 की रीकार्पेटिंग की जा रही है. रीकार्पेटिंग में रनवे के साथ ही टैक्सी-वे समेत कुल 1.08 लाख वर्ग मीटर एरिया का मेंटिनेंस किया जाएगा. साल 2018 में भी रनवे के दोनों तरफ 7.5 मीटर चौड़े अतिरिक्त शोल्डर की रीकार्पेटिंग की गई थी. इस दौरान फ्लाइट्स को तेजी से रनवे से हटाकर पार्किंग एरिया में लाने और उड़ान के लिए जल्दी से रनवे पर पहुंचने के लिए एक नया लिंक टैक्सी-वे भी बनाया जा रहा है. इससे फ्लाइट टाइमिंग में सुधार होने का दावा है. यह जानकारी DGCA को भी दी गई है. DGCA महानिदेशक फैज अहमद किदवई के कारण बताओ नोटिस के जवाब में एयरपोर्ट प्रबंधन ने बताया था कि रनवे की ऊपरी पर्त पुरानी होने के कारण हवाई जहाज के पहियों की रबर से चिपक रही है. इसलिए नई पर्त बिछाना जरूरी है. साथ ही रनवे पर लगी हैलोजन लाइटों को भी LED लाइटों के साथ बदलना है.  

80 से ज्यादा फ्लाइट हो रही हैं प्रभावित
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ एयरपोर्ट से रोजाना करीब 144 फ्लाइट उड़ान भरती हैं. इनमें रनवे बंद रखे जाने के टाइम यानी सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे के बीच करीब 80 फ्लाइट्स उड़ान भरती हैं. इनमें दिल्ली, मुंबई, कोलकाता जैसे बड़े शहरों की फ्लाइट्स भी हैं. इन फ्लाइट्स में से कुछ रात के समय रिशेड्यूल की गई हैं, जबकि बाकी रद्द कर दी गई हैं. रात के समय फ्लाइट पकड़ना यात्रियों को नहीं भा रहा है. साथ ही फ्लाइट्स की संख्या घटने से टिकट की मारामारी भी बढ़ी है. इसके चलते यात्री परेशान हो रहे हैं. इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंची थी, जिसके बाद उन्होंने इसमें राहत देने का आग्रह एयरपोर्ट प्रबंधन और डीजीसीए से किया था. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
lucknow airport Flight time table updates Cm yogi adityanath instructed reduced amausi airport runway maintenance time Chaudhary Charan Singh International Airport uttar Pradesh
Short Title
लखनऊ एयरपोर्ट बंद रहने को लेकर योगी हुए सख्त, अब 8 नहीं रोजाना 6 घंटे ही इस कारण
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Lucknow Airport
Date updated
Date published
Home Title

लखनऊ एयरपोर्ट बंद रहने को लेकर योगी हुए सख्त, अब 8 नहीं रोजाना 6 घंटे ही इस कारण बंद रहेगा

Word Count
584
Author Type
Author