डीएनए हिंदीः लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे (Lt Gen Manoj Pande) अगले आर्मी चीफ (Army Chief) हो सकते हैं. इसी महीने मौजूदा आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे (Army Chief General MM Naravane) रिटायर हो रहे हैं. इसके बाद आर्मी चीफ की रेस में सबसे आगे लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे का नाम है. नरवणे के  बाद वही सबसे वरिष्ठ हैं. वहीं चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) के लिए एमएम नरवणे का नाम रेस में सबसे आगे है. दिसंबर में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद यह पद अभी तक खाली है.   

यह भी पढ़ेंः अमेरिका: Sacramento में हुई अंधाधुंध गोलीबारी, छह लोगों की मौत 

हेलीकॉप्टर हादसे में हुई थी मौत 
सीडीएस जनरल बिपिन रावत का पिछले साल 8 दिसंबर को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना निधन हो गया था. बिपिन रावत के साथ ही उनकी पत्नी मधुलिका और 12 सशस्त्र कर्मी भी हादसे का शिकार हुए थे. उनके निधन के बाद से सीडीएस का पद खाली पड़ा है. सेना के प्रशिक्षण कमान (एआरटीआरएसी) की कमान संभालने वाले मौजूदा लेफ्टिनेंट जनरल राज शुक्ला 31 मार्च को रिटायर हो गए. इनके बाद अब मनोज पांडे सबसे वरिष्ठ हैं.  

यह भी पढ़ेंः MP: 3 बच्चे पैदा करने पर 989 शिक्षकों को नोटिस, जा सकती है नौकरी

CDS की जल्द नियुक्ति की जरूरत  
भारत का पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ करीब दो सालों से सैन्य टकराव चल रहा है. इसके बाद सेना, नौसेना और भारतीय वायुसेना को थिएटर कमांड में एकीकृत करने के साथ-साथ खरीद, योजना, प्रशिक्षण और सिद्धांतों के संदर्भ में उनके बीच आवश्यक तालमेल बनाने के लिए सीडीएस पद पर जल्द नियुक्ति की सख्त जरूरत है.  

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

Url Title
lt general manoj pandey may be the new army chief mm naravane leading the cds race
Short Title
लेफ्टिनेंट जनरल Manoj Pandey हो सकते हैं नए आर्मी चीफ
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
lt general manoj pandey may be the new army chief mm naravane leading the cds race
Date updated
Date published
Home Title

लेफ्टिनेंट जनरल Manoj Pandey हो सकते हैं नए आर्मी चीफ, CDS की रेस में सबसे आगे नरवणे!