डीएनए हिंदी: देश के नए सेनाध्यक्ष के नाम का ऐलान हो गया है. लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे भारतीय सेना के नए सेनाध्यक्ष होंगे. वह पहले इंजीनियर हैं जो सेना का सर्वोच्च पद संभालेंगे. फिलहाल ले. जनरल मनोज पांडे वाइस चीफ ऑफ आर्मी हैं. जनरल एमएम नरवणे इस महीने के अंत में रिटायर हो रहे हैं. उनका 28 महीने का कार्यकाल इस महीने खत्म हो रहा है. 

कौन हैं लेफ्टिनेंट जनरल पांडे 
लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे को दिसंबर 1982 में कोर ऑफ इंजीनियर्स में कमीशन दिया गया था. वह स्टाफ कॉलेज, केम्बरली (यूके) से स्नातक हैं और उन्होंने आर्मी वॉर कॉलेज, महू और दिल्ली में नेशनल डिफेंस कॉलेज में हायर कमांड कोर्स में भी भाग लिया था. लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे ने अपनी 37 साल की सेवा में ऑपरेशन विजय और ऑपरेशन पराक्रम में सक्रिय भाग लिया है. 

पढ़ें: लॉन्चिंग को तैयार है INS Vagsheer, दुश्मनों के खिलाफ समुद्र में बढ़ेंगी देश की ताकत

मुश्किल मिशनों को अंजाम देने के साथ तकनीक के जानकार
लेफ्टिनेंट जनरल पांडे के बारे में कहा जाता है कि वह तकनीक के खासे जानकार हैं और वॉर और शस्त्रों से जुड़ी तकनीक में उनकी दिलचस्पी हैं. उन्होंने अपने 37 साल के कार्यकाल में कई मुश्किल मिशन को अंजाम दे चुके हैं. 

जनरल नरवणे हो सकते हैं अगले COD 
जनरल बिपिन रावत के देहांत के बाद से चीफ ऑफ डिफेंस का पद खाली है. इस पद के लिए मौजूदा सेनाध्यक्ष जनरल नरवणे को सबसे आगे माना जा रहा है. माना जा रहा है कि जल्द ही सरकार की ओर से इसका औपचारिक ऐलान भी कर दिया जाएगा. 

पढ़ें: क्या है Indian Army की अग्निपथ प्रवेश योजना, क्यों अग्निवीर कहे जाएंगे जवान?

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

Url Title
Lt Gen Manoj Pande becomes the first engineer to be appointed Army Chief
Short Title
Lt Gen Manoj Pande को भारतीय सेना की कमान, इस पद पर पहुंचने वाले पहले इंजीनियर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे
Caption

लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे

Date updated
Date published
Home Title

Lt Gen Manoj Pande को भारतीय सेना की कमान, इस पद पर पहुंचने वाले पहले इंजीनियर