डीएनए हिंदी: लाउडस्पीकर विवाद को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के अध्यक्ष राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने राज्य में मोर्चा खोल रखा है. मस्जिदों से लाउडस्पीकर के जरिए अजान के मुद्दे पर राज ठाकरे के ही बयान ने सरगर्मी पैदा की है. वहीं नासिक के पुलिस कमिश्नर ने इस मामले में आदेश जारी करते हुए अजान के समय लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा के पाठ पर रोक लगा दी थी और अब इस मामले में महाराष्ट्र सरकार ने नासिक के पुलिस कमिश्नर का ही ट्रांसफर कर दिया है.
महाराष्ट्र सरकार ने किया तबादला
दरअसल, महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने बुधवार को एक बड़ा फेरबदल करते हुए नासिक के पुलिस आयुक्त दीपक पांडे सहित करीब 40 सीनियर पुलिस अधिकारियों को प्रमोशन या ट्रांसफर कर दिया. दीपक पांडे का नाम हाल ही में उस वक्त चर्चा में आया था, जब उन्होंने नासिक में मस्जिदों के 100 मीटर के दायरे में अजान से 15 मिनट पहले और बाद में लाउडस्पीकर पर कोई भी धार्मिक भजन और गाने न बजाने का आदेश दिया था.
पढ़े-लिखे बेरोजगारों को हर महीने 7,500 रुपये देगी ये राज्य सरकार, जानिए कैसे करें Registration
इन्हें मिली अहम जिम्मेदारी
इसके अलावा पांडे ने कुछ दिन पहले आरोप लगाया था कि राजस्व विभाग के कुछ अधिकारियों की भू-माफियाओं से साठ-गांठ है. इस मुद्दे को सार्वजनिक करने के कारण उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा. पांडे के बाद उनकी जगह जयंत नायकनवरे नासिक पुलिस कमिश्नर होंगे. वे अभी डिप्टी आईजीपी (वीआईपी सिक्योरिटी) थे.
इसके अलावा नासिक पुलिस कमिश्नर दीपक पांडेय को स्पेशल आईजी बनाकर भेजा गया है. वहीं, पांडे को विशेष महानिरीक्षक (महिलाओं पर अत्याचार की रोकथाम विभाग) नियुक्त किया गया है. यह माना जा रहा है कि दीपक पांडे सख्त रवैए के चलते ही उनका ट्रांसफर किया गया है.
Jahangirpuri Demolation: दो हफ्ते तक दिल्ली में नहीं चलेगा बुलडोजर, SC की सुनवाई की 5 बड़ी बातें
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments