डीएनए हिंदी: लाउडस्पीकर को लेकर चल रहे घमासान के बीच गुजरात (Gujarat) से सनसनीखेज मामला सामने आया है. गुजरात में मेहसाणा (Mehsana) के मुदर्दा गांव में एक मंदिर में लाउडस्पीकर बजाने पर 40 वर्षीय एक व्यक्ति की कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है और उनपर हत्या, दंगा और मारपीट का आरोप लगाया गया है. मेहसाणा पुलिस ने कहा कि जसवंतजी ठाकोर की मेहसाणा तालुका में व्यक्ति के घर के पास बने एक छोटे से 'माताजी' मंदिर में लाउडस्पीकर (Loudspeaker) के इस्तेमाल करने पर झगड़ा हो गया. इसके बाद उसे बुरी तरह पीटा गया.
यह भी पढ़ें: Allahabad High Court ने कहा- मस्जिदों में लाउडस्पीकर का इस्तेमाल मौलिक अधिकार नहीं
भक्ति संगीत बजा रहे थे
पुलिस ने कहा कि उन्हें मिली शिकायत के अनुसार जसवंतजी ठाकोर और उनके बड़े भाई अजीतजी ठाकोर शाम को मंदिर में भक्ति संगीत बजा रहे थे. उन्होंने कहा कि एक ग्रामीण सदाजी रावजी ठाकोर आए और लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई. भाइयों ने उसे बताया कि स्पीकर की आवाज कम है लेकिन वह नाराज हो गया और उसने अपने साथियों को बुला लिया. शिकायत में कहा गया है कि सदाजी ठाकोर और उनके सहयोगियों ने दोनों भाइयों को लाठियों से पीटा.
यह भी पढ़ें- Raj Thackeray को मोदी के मंत्री की चेतावनी! कहा- अगर जबरदस्ती उतारे loudspeaker तो...
अस्पताल में तोड़ दिया दम
दोनों भाइयों को मेहसाणा सिविल अस्पताल ले जाया गया और आगे के इलाज के लिए अहमदाबाद सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि जसवंतजी ठाकोर की इलाज के दौरान मौत हो गई. आरोपियों की पहचान विष्णुजी रवाजी ठाकोर, बाबूजी चेलाजी ठाकोर, जयंतीजी रवाजी ठाकोर, जावनजी चेलाजी ठाकोर और विनूजी चेलाजी ठाकोर के रूप में हुई है.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
मंदिर में लाउडस्पीकर बजाने पर 40 वर्षीय व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या