UP Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनावों के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. 543 लोकसभा सीटों पर बहुमत के लिए 272 सीटों के जादुई आंकड़े पर सबकी निगाह है. कुछ ही घंटों में स्पष्ट हो जाएगा कि BJP या Congress में से किसके नेतृत्व वाले गठबंधन को जीत मिली है. ऐसे में सबकी निगाहें उत्तर प्रदेश पर टिकी हुई है, जिसे दिल्ली का दरवाजा कहा जाता है. उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा सीट हैं यानी यहां जिस दल को ज्यादा सीट मिलती है, उसके लिए दिल्ली में सरकार बनाना उतना ही आसान हो जाता है. लोकसभा चुनाव 2019 में BJP ने यहां 62 सीट जीती थी, जबकि उसके नेतृत्व वाले NDA को 64 सीट मिली थीं. इस बार भाजपा का प्रमुख मुकाबला सपा-कांग्रेस गठबंधन से हैं. पिछली बार सपा ने 5 और कांग्रेस ने 1 सीट जीती थी. सपा अध्यक्ष Akhilesh Yadav ने इस बार भाजपा को प्रदेश में पटखनी देने का दावा किया है. यह दावा कितना सफल रहा है, जाननें के लिए पढ़ते रहें रिजल्ट के पल-पल के Live Updates-
- बागपत लोकसभा सीट पर रालोद के डॉ. राजकुमार सांगवान ने सपा के अमरपाल शर्मा को 1,57,336 वोट से हरा दिया है.
- गाजियाबाद लोकसभा सीट पर दो बार के सांसद वीके सिंह की जगह टिकट पाने वाले भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग ने 3 लाख वोट के अंतर से जीत हासिल कर ली है.
- आजमगढ़ लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी दिनेश निरहुआ के खिलाफ सपा उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव की जीत पक्की हो गई है. धर्मेंद्र ने इस सीट पर 1.45 लाख वोट से बढ़त बना रखी है.
- नगीना लोकसभा सीट पर आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के चंद्रशेखर ने BJP, SP, BSP के उम्मीदवारों को पछाड़ते हुए 1.49 लाख वोट से जीत हासिल कर सभी को चौंका दिया है. इसे प्रदेश में नए दलित विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है.
- मेरठ सीट पर भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल ने सपा प्रत्याशी सुनीता वर्मा के खिलाफ 11938 वोट की बढ़त बना रखी है. हालांकि अंतर बेहद करीबी होने से उनकी जीत का पेंच फंसा हुआ है.
- रायबरेली में भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह ने 1.5 लाख वोटों से पिछड़ने के बाद राहुल गांधी से हार मान ली है. हालांकि मतगणना अभी जारी है. दिनेश प्रताप सिंह ने रायबरेली वासियों से माफी मांगी है.
- अमेठी सीट पर भाजपा की केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मुश्किल में फंसी दिख रही हैं. स्मृति ईरानी इस समय कांग्रेस के केएल शर्मा से 39,147 वोट से पिछड़ी हुई हैं.
- रायबरेली सीट पर राहुल गांधी बड़ी जीत हासिल करते हुए दिख रहे हैं. राहुल ने भाजपा के दिनेश प्रताप सिंह पर 11.40 बजे तक 1,10922 वोट की बढ़त बना ली है.
- उत्तर प्रदेश में बड़ा उलटफेर होता दिखाई दे रहा है. सपा और कांग्रेस के गठबंधन ने 80 में से 43 सीट पर बढ़त बना ली है, जबकि BJP और उसके सहयोगी दल 38 सीट पर ही आगे हैं.
- रायबरेली सीट पर कांग्रेस के राहुल गांधी ने 50589 वोट से बढ़त बना ली है. राहुल को 101481 वोट मिले हैं, जबकि भाजपा के दिनेश प्रताप सिंह को 50892 वोट हासिल हुए हैं.
- सुल्तानपुर में भाजपा की मेनका गांधी को सपा के राम भुआल निषाद ने करीब 6663 वोट से पछाड़ा हुआ है.
- मुजफ्फरनगर सीट से भाजपा प्रत्यासी संजीव बालियान 10,486 वोट से आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर सपा के हरेंद्र मलिक हैं.
- इलाहाबाद लोकसभा सीट पर बीजेपी के नीरज त्रिपाठी 1814 वोट से आगे, कांग्रेस के उज्जवल रमन सिंह पीछे.
- डुमरियागंज से भाजपा प्रत्याशी जगदंबिका पाल और सपा प्रत्याशी भीष्म शंकर उर्फ कुशल तिवारी के बीच कांटे की टक्कर जारी.
- मथुरा से भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी 3454 वोट से आगे, कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश धनगर चल रहे हैं पीछे.
- अमेठी में भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी सपा समर्थन से उतरे कांगेस के केएल शर्मा से पिछड़ गई हैं.
- आंवला से तीसरे राउंड के बाद 10,149 वोट से समाजवादी प्रत्याशी नीरज मौर्य आगे, बीजेपी के धर्मेंद्र कश्यप पीछे.
- बरेली से बीजेपी के छत्रपाल गंगवार 5,940 वोट से आगे, सपा प्रत्याशी प्रवीण सिंह एरोन पीछे.
- आजमगढ़ से सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव 3621 वोट से आगे, बीजेपी प्रत्यासी दिनेश लाल यादव निरहुआ पिछड़े.
- हमीरपुर से बीजेपी प्रत्याशी कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल 2250 वोट से आगे, सपा उम्मीदवार अजेंद्र सिंह लोधी पिछड़े.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
यूपी में सपा की साइकिल पड़ी भारी, इंडिया ब्लॉक 43 और NDA 36 सीट पर चल रहा आगे