Uttar Pradesh Lok Sabha Election Phase 3 Voting Updates: उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर मंगलवार को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मतदान हो रहा है. इन सीटों पर शाम 7 बजे तक 57.08% ही औसत मतदान दर्ज हुआ है. केवल संभल लोकसभा सीट ऐसी रही है, जहां मतदान प्रतिशत 60 के पार पहुंच सका है. उत्तर प्रदेश में लगातार तीसरे चरण में कम मतदान को चिंताजनक माना जा रहा है. इससे ये सवाल उठने लगे हैं कि क्या उत्तर प्रदेश में इस बार सभी सीटों पर नजदीकी अंतर से फैसला होने जा रहा है. तीसरे चरण में सपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव, राज्य सरकार के दो कैबिनेट मंत्रियों जयवीर सिंह व अनूप वाल्मिकी और केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल की किस्मत का फैसला ईवीएम में बंद हुआ है. आइए देखते हैं किस सीट पर कितना वोट परसंटेज रहा है.

पहले जान लीजिए किन 10 सीटों पर हुआ है मतदान

तीसरे चरण में मंगलवार को उत्तर प्रदेश की 10 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ है, जिन पर करीब 100 कैंडिडेट्स की किस्मता का फैसला वोटर्स के हाथ में था. इन सीटों में मैनपुरी, बदायूं, आगरा, संभल, हाथरस, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, एटा, आंवला और बरेली शामिल हैं. इन सीटों पर करीब 1.78 करोड़ वोटर्स को वोट डालना था, लेकिन मतदान के दौरान वोट परसंटेज को देखा जाए तो महज 1 करोड़ के करीब वोटर्स ही पोलिंग बूथ पर पहुंचे हैं.

कहां रहा है क्या मतदान

भारतीय चुनाव आयोग की तरफ से शाम 7 बजे तक जारी किए आंकड़ों के हिसाब से यूपी में 57.08% मतदान हुआ है. इनमें सबसे ज्यादा 62.40% वोट संभल सीट पर डाले गए हैं, जबकि सबसे कम 53.99% मतदान आगरा सीट पर हुआ है. इनके अलावा इस चरण की सबसे हॉट सीट मैनपुरी में 58.56%, हाथरस में 55.36%, फिरोजाबाद में 56.69%, एटा में 58.69%, फतेहपुर सीकरी में 57.09%, बरेली में 57.88%, बदायूं में 53.83% और आंवला में 57.08% वोट डाले गए हैं. 

किस सीट पर किनके बीच हुई है टक्कर

इन 10 सीटों को मुलायम सिंह यादव परिवार के दबदबे वाली सीट माना जाता है, जिसके चलते यहां समाजवादी पार्टी की साख दांव पर लगी हुई हैं. इन सीटों पर यादव परिवार के तीन सदस्य चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें सपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव भी शामिल हैं.

  • मैनपुरी सीट पर डिंपल यादव के सामने भाजपा से योगी सरकार में मंत्री जयवीर सिंह और बसपा से गुलशन कुमार शाक्य मौजूद हैं.
  • संभल सीट पर सपा से डॉ. शफीकुर्रहमान के पोते जियाउर्रहमान बर्क, जबकि भाजपा से परमेश्वरलाल सैनी व बसपा से शौकत अली मैदान में हैं.
  • हाथरस सीट पर भाजपा से योगी सरकार में मंत्री अनूप प्रधान वाल्मिकी, जबकि सपा से जसवीर वाल्मिकी व बसपा से हेमबाबू धनगर लड़ रहे हैं.
  • आगरा सीट पर भाजपा से केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल के सामने सपा से सुरेश चंद कर्दम व बसपा से पूजा अमरोही मौजूद हैं.
  • फतेहपुर सीकरी सीट पर भाजपा के मौजूदा सांसद राजकुमार चाहर के सामने कांग्रेस के रामनाथ सिकरवार व बसपा के रामनिवास शर्मा हैं.
  • फिरोजाबाद सीट पर सपा से रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव उतरे हैं, जबकि भाजपा से विश्वदीप सिंह व बसपा से चौधरी बशीर लड़ रहे हैं.
  • एटा सीट पर भाजपा से उतरे पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के बेटे राजवीर सिंह के सामने सपा से देवेश शाक्य और बसपा से मोहम्मद इरफान  हैं.
  • बदायूं सीट पर सपा से शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव हैं, जबकि उनके सामने भाजपा से दुर्विजय शाक्य व बसपा से मुस्लिम खान हैं.
  • आंवला सीट पर भाजपा से मौजूदा सांसद धर्मेंद्र कश्यप, जबकि सपा से नीरज मौर्य व बसपा से सैयद आबिद अली मैदान में हैं.
  • बरेली सीट पर भाजपा से छत्रपाल सिंह गंगवार, जबकि सपा से प्रवीण कुमार ऐरन और बसपा से छोटेलाल गंगवार लड़ रहे हैं.

2019 में क्या रहा था इन सीटों का रिजल्ट

  • मैनपुरी सीट पर 2019 में मुलायम सिंह यादव जीते थे और उनके निधन पर 2022 में हुए उपचुनाव में डिंपल यादव को जीत मिली थी.
  • संभल सीट पर सपा के डॉ. शफीकुर्रहमान को इस सीट पर जीत मिली थी.
  • हाथरस सीट पर साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को जीत मिली थी.
  • आगरा सीट पर 2019 के चुनाव में भाजपा के एसपी सिंह बघेल को जीत मिली थी.
  • फतेहपुर सीकरी सीट पर 2019 में भाजपा के राजकुमार चाहर विजेता रहे थे.
  • फिरोजाबाद सीट पर भाजपा के चंद्र सेन जादौन ने 2019 में जीत हासिल की थी.
  • एटा सीट पर 2019 में भाजपा के राजवीर सिंह को जीत मिली थी.
  • बदायूं सीट पर 2019 के चुनाव में भाजपा की संघमित्रा मौर्य विजेता रही थीं.
  • आंवला सीट पर भाजपा के धर्मेंद्र कश्यप ने 2019 में जीत हासिल की थी.
  • बरेली सीट पर 2019 के चुनाव में भाजपा के संतोष गंगवार को जीत मिली थी.

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Url Title
lok sabha elections 2024 Uttar Pradesh Lok Sabha Election Phase 3 Voting trends yogi adityanath akhilesh yadav
Short Title
Lok Sabha Elections 2024: यूपी में शाम 5 बजे तक 55.13% मतदान, क्या नजदीकी अंतर स
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Yogi Adityanath Akhilesh Yadav
Date updated
Date published
Home Title

यूपी में तीसरे चरण में 57.08% मतदान, क्या नजदीकी अंतर से होगा डिंपल, बघेल की किस्मत का फैसला?

Word Count
840
Author Type
Author