Who is Jayant Sinha: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) में भाजपा (BJP) ने भले ही इस बार 400 सीट जीतने का लक्ष्य रखा है, लेकिन उसके मौजूदा सांसदों के बीच मची भगदड़ पार्टी के अंदर सबकुछ सही नहीं चलने के संकेत दे रही है. शनिवार को पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर और दिल्ली से भाजपा सांसद Gautam Gambhir ने पार्टी से खुद को चुनावी कर्तव्यों से मुक्त करने की अपील की. इसके बाद दोपहार में एक और भाजपा सांसद इसी मांग को लेकर सामने आ गए हैं. झारखंड की हजारीबाग सीट से सांसद जयंत सिन्हा ने भी चुनावी ड्यूटी नहीं दिए जाने की अपील की है. उन्होंने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा कि इस बारे में वे पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी जानकारी दे चुके हैं. जयंत सिन्हा केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं. ऐसे में उनके चुनाव नहीं लड़ने को बेहद आश्चर्य से देखा जा रहा है.
क्या लिखा है जयंत सिन्हा ने ट्वीट में
जयंत सिन्हा ने शनिवार को एक्स (पहले ट्विटर) पर ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने लिखा, मैंने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को मुझे प्रत्यक्ष चुनावी ड्यूटी से रिलीव करने का आग्रह किया है ताकि में भारत और पूरी दुनिया में वैश्विक पर्यावरण परिवर्तन (Global Climate Change) से जुड़े अपने प्रयासों पर फोकस कर सकूं. मैं पार्टी के साथ आर्थिक और प्रशासनिक मुद्दों पर काम करना जारी रखूंगा.
I have requested Hon’ble Party President Shri @JPNadda ji to relieve me of my direct electoral duties so that I can focus my efforts on combating global climate change in Bharat and around the world. Of course, I will continue to work with the party on economic and governance…
— Jayant Sinha (@jayantsinha) March 2, 2024
जयंत सिन्हा के परिवार का भाजपा से है पैतृक रिश्ता
जयंत सिन्हा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं. फिलहाल झारखंड की हजारीबाग सीट से सांसद जयंत सिन्हा को मोदी सरकार में अलग-अलग जिम्मेदारियां मिली थीं. हालांकि इस बार सरकार बनने पर उन्हें मंत्री नहीं बनाया गया था. जयंत सिन्हा के परिवार का भाजपा से पुराना रिश्ता है. उनके पिता यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) भी भाजपा के दिग्गज नेता रहे हैं. यशवंत सिन्हा 1999 से 2004 तक अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की सरकार में विदेश मंत्री और वित्त मंत्री रहे थे. हालांकि साल 2013 में नरेंद्र मोदी को पीएम फेस घोषित करने पर वो भाजपा के बागी हो गए थे. पिता के बागी होने के बावजूद जयंत सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साथ नहीं छोड़ा था. मोदी सरकार में उन्हें केंद्र में वित्त और नागरिक उड्डयन मंत्रालयों में राज्य मंत्री के तौर पर काम करने का मौका मिला था.
IIT इंजीनियर हैं जयंत सिन्हा
झारखंड में 21 अप्रैल, 1963 को जन्मे जयंत सिन्हा ने पटना के सेंट माइकल हाई स्कूल और दिल्ली के सेंट कोलंबिया स्कूल से पढ़ाई की है. पहले प्रयास में JEE एग्जाम पास करने वाले जयंत सिन्हान ने IIT Delhi से 1985 में इंजीनियरिंग की डिग्री ली थी. इसके बाद उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिल्वेनिया (University of Pennsylvania) से एनर्जी मैनेजमेंट एंड पॉलिसी में मास्टर ऑफ साइंस की डिग्री ली थी. इसके बाद उन्होंने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल (Harvard Business School) से 1992 में MBA किया था.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
कौन हैं Jayant Sinha, जिन्होंने Gautam Gambhir की तरह कहा 'मुझे भी चुनावी कर्तव्यों से मुक्त करें'