डीएनए हिंदी: Nitish Kumar Latest News- देश में लोकसभा चुनाव अगले साल होने हैं, लेकिन विपक्ष का मानना है कि भाजपा समय से पहले चुनाव कराने की तैयारी कर रही है. यह बात लगातार दो दिन में विपक्ष के दो नेताओं ने कही है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बाद अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी भाजपा पर यही आरोप लगाया है. नीतीश ने यह बात कहते हुए विपक्षी दलों को फिर से एक बार एकजुट होने के लिए तेजी पकड़ने का इशारा किया है. ममता और नीतीश के ये बयान मुंबई में विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की तीसरी बैठक से पहले आया है, जिसे लेकर नीतीश कुमार दावा कर रहे हैं कि इस बैठक में कई नई पार्टियां विपक्षी खेमे का हिस्सा बनने जा रही हैं. यह बैठक मुंबई में होनी है, जिस पर सभी की निगाहें लगी हुई है. माना जा रहा है इस बैठक से स्पष्ट हो जाएगा कि भाजपा नेतृत्व वाले NDA को चुनौती देने में कांग्रेस नेतृत्व वाला नया गठबंधन कितना सक्षम रहेगा.
नीतीश ने नालंदा दौरे में कही समय से पहले चुनाव की बात
नीतीश कुमार मंगलवार को नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के कार्यालय भवन के उद्घाटन पर पहुंचे थे. उनसे जब लोकसभा चुनाव को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, चुनावों का समय पर होना जरूरी नहीं है. ये कभी भी हो सकते हैं. केंद्र वाले कभी भी चुनाव करा सकते हैं. हम 7-8 महीने से यह बात कह रहे हैं. इसलिए ही विपक्ष का एकजुट होना जरूरी है.
संयोजक नहीं बनाने पर नाराजगी की बात नकारी
नीतीश के सामने जब इस बात की तरफ इशारा किया गया कि वे इंडिया गठबंधन के संयोजक नहीं बनाए गए. उन रिपोर्ट्स को लेकर पूछा गया, जिनमें नीतीश के संयोजक नहीं बनाए जाने से नाराज होने का दावा किया जा रहा है. उनसे पूछा गया कि क्या मुंबई बैठक में इस पर चर्चा होगी? इस पर नीतीश ने कहा, मेरी मुंबई बैठक को लेकर कोई पर्सनल इच्छा नहीं है. बस ये चाहता हूं कि विपक्षी दल एकजुट हो जाएं.
नए दलों के इंडिया गठबंधन में आने पर कही ये बात
नीतीश ने नए दलों के इंडिया गठबंधन में आने का भी इशारा किया. नए दलों को लेकर अभी कुछ नहीं कहूंगा. अभी यह कहना ठीक नहीं है, लेकिन जल्द ही पता चल जाएगा कि कौन-कौन लोग इसमें शामिल हो रहे हैं.
ममता ने भी किया था जल्द चुनाव का दावा
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी सोमवार को लोकसभा चुनाव समय से पहले होने का दावा किया था. उन्होंने कहा था कि भाजपा लोकसभा चुनाव दिसंबर में करा दे तो कोई हैरानी की बात नहीं है. उन्होंने दावा करते हुए कहा था कि भाजपा को हराएंगे. उन्होंने कहा, हम बंगाल में CPM का शासन खत्म कर चुके हैं, अब लोकसभा में भाजपा को हराएंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
क्या टाइम से पहले लोकसभा चुनाव करा रही BJP? पहले ममता और अब नीतीश ने किया इशारा