Rahul Gandhi Wedding Date: लोकसभा चुनाव के चार चरण का मतदान पूरा हो गया है. अब सभी की निगाहें पांचवे चरण पर टिक गई है. पांचवां चरण इसलिए भी खास है, क्योंकि इस चरण में 20 मई को मतदान के दौरान उत्तर प्रदेश की दो खास सीट शामिल हैं. ये दो खास सीट अमेठी और रायबरेली हैं, जिन्हें कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. इनमें भी सबसे ज्यादा निगाहें रायबरेली सीट पर है, जहां अपनी परंपरागत अमेठी सीट छोड़कर चुनाव लड़ने के लिए राहुल गांधी ने अपनी मां सोनिया गांधी की जगह ली है. अमेठी से रायबरेली जाने के राहुल के फैसले को सही साबित करने के लिए कांग्रेस ने पूरा दमखम झोंक रखा है. खुद राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा भी यहां बेहद एक्टिव हैं. लेकिन रायबरेली की जनता को भी राहुल गांधी की जीत से ज्यादा उत्सुकता उस सवाल को लेकर है, जिसका जवाब पूरा देश जानना चाहता है. सोमवार को रायबरेली में जनसभा करने पहुंचे राहुल गांधी से जनता ने उनकी शादी को लेकर सवाल पूछ लिया, जिसके बाद राहुल गांधी खिलखिलाकर हंस पड़े. साथ ही हंसते हुए इस सवाल का जवाब भी दिया.

युवाओं की भीड़ ने पूछा शादी पर सवाल

रायबरेली में राहुल गांधी की जनसभा में बड़ी संख्या में युवा लड़के-लड़कियां पहुंचे हुए थे. इन युवाओं की दिलचस्पी राहुल के चुनावी वादों से ज्यादा उनकी शादी में थी. उन्होंने अपने हाथ में कुछ पोस्टर ले रखे थे, जिन पर राहुल की शादी से जुड़े कुछ सवाल लिखे हुए थे. राहुल के भाषण के दौरान ये युवा इन पोस्टरों को बार-बार लहरा रहे थे.

प्रियंका गांधी ने दिलाया राहुल का पोस्टरों की तरफ ध्यान

राहुल गांधी के भाषण देने के समय मंच पर उनके साथ प्रियंका गांधी वाड्रा, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और प्रमोद तिवारी जैसे सीनियर नेता भी थे. भाषण के बीच में राहुल गांधी ने अपनी बहन प्रियंका गांधी की तारीफ की उन्होंने प्रियंका को अपने पास बुलाकर कहा, 'मैं पार्टी के लिए प्रचार कर रहा हूं और मेरी बहन यहां मेरे लिए आपके बीच खून-पसीना बहा रही है.' इसी दौरान प्रियंका ने राहुल का ध्यान भीड़ के बीच युवाओं के पोस्टरों की तरफ दिलाया और कहा, 'पहले उनके सवाल का जवाब दो.' 

राहुल ने मंच पर बैठे लोगों से पूछा- क्या कह रही प्रियंका

राहुल गांधी भीड़ की तरफ किया प्रियंका का इशारा नहीं समझ पाए और मंच पर अन्य सीनियर नेताओं से इस बारे में पूछा. उन लोगों ने मुस्कुराते हुए राहुल का ध्यान उन पोस्टरों की तरफ दिलाया और कहा, 'वे लोग पूछ रहे हैं कि आप शादी कब करोगे?' इस पर राहुल गांधी हंसने लगे और फिर माइक पर जवाब देते हुए कहा,'अब तो जल्दी करनी पड़ेगी शादी.' राहुल का जवाब सुनकर सभी लोग खिलखिलाकर हंसने लगे.

यहां देखें VIDEO:

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
lok sabha elections 2024 rahul gandhi wedding date people ask in rae bareli priyanka gandhi uttar pradesh News
Short Title
मंच पर भाषण दे रहे थे Rahul Gandhi, तभी जनता ने पूछा 'शादी कब करोगे', हंसते हुए
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rahul Gandhi को Priyanka Gandhi ने इशारा करके दिखाया युवाओं का सवाल.
Caption

Rahul Gandhi को Priyanka Gandhi ने इशारा करके दिखाया युवाओं का सवाल.

Date updated
Date published
Home Title

मंच पर भाषण दे रहे थे Rahul Gandhi, तभी जनता ने पूछा 'शादी कब करोगे', हंसते हुए दिया ये जवाब

Word Count
537
Author Type
Author