Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनावों की घोषणा से पहले भाजपा की तरफ से लगातार महिला वोटर्स को लुभाने की कोशिश हो रही है. इसके लिए केंद्र से लेकर राज्यों तक महिलाओं को ध्यान में रखकर घोषणाएं की जा चुकी हैं. इनमें सबसे खास उज्जवला योजना में हर सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी की मियाद बढ़ाने को माना जा रहा है. बुधवार को कांग्रेस ने भी महिला वोटर्स के लिए पार्टी की 'नारी न्याय गारंटी (nari nyay guarantee)' का ऐलान किया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (mallikarjun kharge) की तरफ से घोषित इस एजेंडे में महिलाओं के लिए 5 वादे किए गए हैं, जिन्हें भाजपा की उज्जवला योजना की सब्सिडी का जवाब माना जा रहा है. खरगे ने इसकी घोषणा करते हुए कहा है कि पार्टी देश की आधी आबादी के लिए नया एजेंडा सेट कर रही है, जिसमें नौकरियों में आरक्षण से लेकर गरीब महिलाओं की आर्थिक मदद तक का वादा शामिल है.
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: बिहार में BJP की LJPR से सीट शेयरिंग फाइनल, पापा की सीट से ही लड़ेंगे Chirag Paswan
क्या हैं कांग्रेस की नारी न्याय गारंटी के 5 वादे
मल्लिकार्जुन खरगे की तरफ से घोषित की गई 'नारी न्याय गारंटी' में कांग्रेस ने महिलाओं से 5 वादे किए हैं, जिन्हें वो केंद्र में अपनी सरकार बनने के बाद पूरा करेगी. ये 5 वादे महालक्ष्मी गारंटी, शक्ति का सम्मान, अधिकार मैत्री, आधी आबादी पूरा हक और सावित्रीबाई फुले छात्रावास गारंटी हैं.
#WATCH | Delhi | Congress national president Mallikarjun Kharge says, "Congress is announcing 'Nari Nyay Guarantee' today. Under this, the party is going to set a new agenda for women in the country. Under 'Nari Nyay Guarantee', Congress is making 5 announcements. First,… pic.twitter.com/vXFHqJINue
— ANI (@ANI) March 13, 2024
महालक्ष्मी गारंटी में करेंगे 1 लाख रुपये की आर्थिक मदद
खरगे ने कहा कि कांग्रेस महिलाओं के लिए महालक्ष्मी गारंटी लाई है, जिसमें गरीब महिलाओं की आर्थिक मदद की जाएगी. इस गारंटी के तहत गरीब परिवार की महिलाओं को हर साल 1 लाख रुपये मदद के रूप में दिए जाएंगे.
केंद्रीय नौकरियों में मिलेगा 50% आरक्षण
कांग्रेस की नारी न्याय गारंटी में सबसे बड़ी घोषणा 'आधी आबादी पूरा हक' को माना जा रहा है. इस गारंटी के तहत कांग्रेस ने वादा किया है कि यदि केंद्र में उसकी सरकार बनेगी तो वह केंद्रीय नौकरियों में महिलाओं को आरक्षण देगी. इस आरक्षण के तहत केंद्रीय भर्तियों में महिलाओं को 50% पदों पर आरक्षण दिया जाएगा.
महिलाओं को देगी मुफ्त कानूनी मदद
कांग्रेस ने अपनी गारंटियों में 'अधिकार मैत्री' को भी शामिल किया है, जिसके जरिये महिलाओं को मुफ्त कानूनी मदद दी जाएगी. इस गारंटी के तहत हर ग्राम पंचायत में पैरालीगल हेल्पर की तैनाती होगी, जो महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों के लिए जागरूक करेगा. साथ ही महिलाओं के सामने कानूनी समस्या आने पर उन्हें मुफ्त सलाह देकर मदद भी करेगा.
आशा-आंगनबाड़ी वर्कर्स की बढ़ाएंगे आय
कांग्रेस की चौथी गारंटी शक्ति के सम्मान में आशा, आंगनबाड़ी और मिडडे मील वर्कर्स की आय बढ़ाई जाएगी. कांग्रेस ने दावा किया है कि उसकी सरकार बनने पर वह राज्यों में इन वर्कर्स की आय को दोगुना किया जाएगा.
महिलाओं को किया जाएगा शिक्षित
कांग्रेस अपनी 5वीं गारंटी सावित्रीबाई फुले छात्रावास गारंटी की होगी, जिसके जरिये कांग्रेस महिलाओं को शिक्षित करने पर फोकस करेगी. साथ ही सभी जिला मुख्यालयों में कम से कम एक कामकाजी महिला छात्रावास भी बनाया जाएगा. पूरे देश में इन छात्रावासों की मौजूदा संख्या को दोगुना किया जाएगा.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
PM Modi की Ujjawla Yojana Subsidy के जवाब में Congress लाई 'नारी न्याय गारंटी'