Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के जेल से बाहर निकलते ही दिल्ली की राजनीति में सरगर्मी बढ़ गई है. इसी के साथ आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) का अब तक ठंडा पड़ा चुनाव प्रचार भी अचानक तेज हो गया है. दिल्ली शराब नीति मामले (Delhi Excise Policy Case) में तिहाड़ जेल में बंद केजरीवाल ने रिहाई मिलते ही रोड शो करके अपनी ताकत दिखाई थी. रविवार को केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी पर वादे करने, लेकिन उन्हें पूरा नहीं करने का आरोप लगाया. इसके बाद उन्होंने जनता के सामने अपने 10 वादे रखे हैं, जिन्हें 'केजरीवाल गारंटी' नाम दिया गया है. इन गारंटियों का केजरीवाल ने 'विजन ऑफ इंडिया' जैसा बताया है. उन्होंने कहा कि इनमें से बहुत सारे वादे ऐसे हैं, जिन्हें पिछले 75 साल में पूरा नहीं किया गया है. लेकिन ये केजरीवाल की गारंटी है कि इंडिया ब्लॉक की सरकार बनते ही मैं इन्हें पूरा कराऊंगा. केजरीवाल ने अपनी गारंटी में गरीबों के लिए फ्री बिजली और फ्री एजुकेशन के साथ ही हर साल 2 करोड़ बेरोजगारों को नौकरी दिलाने जैसे वादे किए हैं. बता दें कि दिल्ली में 25 मई को छठे चरण में मतदान होना है.
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024 के चौथे चरण में 476 करोड़पति तो 360 हैं दागी, जानें इस फेज की पूरी कुंडली
पीएम मोदी पर साधा इस तरह निशाना
अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा,' आज हम लोकसभा चुनाव के लिए केजरीवाल की 10 गारंटियां घोषित कर रहे हैं. मेरी गिरफ्तारी के कारण इनमें थोड़ी देरी हो गई है, लेकिन अब भी कई चरण का चुनाव बाकी है.' इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'पीएम मोदी ने 2022 तक किसानों की इनकम डबल करने, 2022 में 24 घंटे बिजली देने, हर साल 2 करोड़ रोजगार देने, स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करने, देश के हर नागरिक को 15-15 लाख रुपये देने, 15 अगस्त, 2022 तक मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन चालू कराने से लेकर देश में 100 स्मार्ट सिटी बनवाने तक की गारंटी दी थी, लेकिन इनमें से एक भी गारंटी पूरी नहीं हुई है. लेकिन केजरीवाल की गारंटी एक ब्रांड है. ये सारे काम अगले 5 साल में पूरे कराए जाएंगे. अब देश तय करे कि मोदी या केजरीवाल, किसकी गारंटी पर विश्वास करना है.'
नए भारत के VISION को पूरा करने के लिए केजरीवाल की 10 गारंटी 👇#KejriwalKi10Guarantee pic.twitter.com/imUybipNI7
— AAP (@AamAadmiParty) May 12, 2024
यह भी पढ़ें- Karnataka Sex Scandal में 'घर के भेदी' ने ही लीक किए थे अश्लील वीडियो? भाजपा नेता को किया गिरफ्तार
क्या हैं केजरीवाल की 10 गारंटियां
- बिजली की है पहली गारंटी: केजरीवाल ने अपनी पहली गारंटी के तौर पर देश के सभी गरीबों को हर महीने 200 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा किया है. उन्होंने कहा, 'हम देश को 24 घंटे बिजली देंगे. देश में 3 लाख मेगावाट बिजली उत्पादन की क्षमता है, लेकिन अभी 2 लाख मेगावाट बिजली ही पैदा की जा रही है. हम देश में मांग से ज्यादा बिजली उत्पादन करेंगे. हमने ये काम दिल्ली-पंजाब में किया है और हम देश को भी इसका अनुभव कराएंगे. हम गरीबों के लिए 200 यूनिट फ्री बिजली भी मुहैया कराएंगे, जिस पर आने वाला 1.25 लाख करोड़ रुपये का खर्च हम जुटाएंगे.
- फ्री एजुकेशन की है दूसरी गारंटी: केजरीवाल ने कहा, 'देश के 18 करोड़ छात्र 10 लाख सरकारी स्कूलों में ऐसी शिक्षा लेते हैं, जिसका कोई लाभ नहीं है. हम गारंटी देते हैं कि सरकारी स्कूलों को बेहतरीन बनाएंगे और गरीब हो या अमीर, सभी बच्चों को बढ़िया और फ्री एजुकेशन मुहैया कराएंगे. सरकारी स्कूलों को बढ़िया बनाने के लिए 5 लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे, जिसमें 2.5 लाख करोड़ राज्य सरकार और 2.5 लाख करोड़ रुपये केंद्र सरकार खर्च करेंगी.
- बढ़िया स्वास्थ्य सेवाओं की तीसरी गारंटी: अरविंद केजरीवाल ने सरकारी अस्पतालों की हालत खराब होने की बात कही. साथ ही कहा, 'हमारी तीसरी गारंटी बढ़िया स्वास्थ्य सेवाओं की है, जिसमें सभी के लिए बढ़िया इलाज उपलब्ध होगा. देश के हर नागरिक को मुफ्त इलाज दिया जाएगा. इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर 5 लाख करोड़ रुपये खर्च करेंगी.
- चीन से जमीन छुड़ाने की चौथी गारंटी: केजरीवाल ने 'नेशन फर्स्ट' की चौथी गारंटी देते हुए कहा कि चीन द्वारा कब्जाई गई जमीन हम आजाद कराएंगे. हमारी सेना में बहुत ताकत है.
- अग्निवीर योजना खत्म करने की पांचवी गारंटी: केजरीवाल ने अग्निवीर योजना (Agniveer Scheme) को सेना के लिए हानिकारक बताते हुए इसे बंद करने की गारंटी दी है. इसकी जगह पुरानी भर्ती प्रक्रिया ही लागू की जाएगी.
- किसानों को MSP की छठी गारंटी: केजरीवाल ने कहा, 'पार्टी सभी किसानों को हर फसल पर स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार MSP दिलाएगी. किसानों को उनकी फसल के पूरे दाम मिलेंगे.
- दिल्ली को दिलाएंगे पूर्ण राज्य का दर्जा: केजरीवाल ने सातवीं गारंटी के तौर पर कहा कि उनकी पार्टी दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्ज दिलाएगी.
- अगले एक साल में देंगे 2 करोड़ नौकरी: अरविंद केजरीवाल ने देश से बेरोजगारी को सिस्टेमैटिक तरीके से हटाने का वादा आठवीं गारंटी में किया है. साथ ही दावा किया कि अगले एक साल में 2 करोड़ नौकरियां युवाओं को दी जाएंगी.
- भ्रष्टाचार मुक्त भारत की 9वीं गारंटी: अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'ईमानदार लोगों को जेल भेजने और भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने वाले मौजूदा सिस्टम को खत्म किया जाएगा. इसके बाद देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाया जाएगा.
- GST सिस्टम खत्म करने की 10वीं गारंटी: केजरीवाल ने 10वीं और आखिरी गारंटी के तौर पर GST सिस्टम को खत्म करने का वादा किया है. उन्होंने कहा, 'GST को PMLA और सभी कानूनों व एडमिनिस्ट्रेटिव सिस्टम्स के दायरे से बाहर लाया जाएगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
फ्री बिजली, फ्री एजुकेशन और 2 करोड़ नौकरी, जानिए Arvind Kejriwal की '10 केजरीवाल गारंटी'