Citizen Amendment Act Notification Updates: देश में लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) की घोषणा से पहले एक के बाद एक अपने तरकश से तीर निकाल रही भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने एक और मास्टर स्ट्रोक की तैयारी कर ली है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को नागरिकत संशोधन अधिनियम (CAA) को लागू करने की तारीख बता दी है. उन्होंने कहा है कि देश में लोकसभा चुनाव की अधिसूचना लागू होने से पहले ही इस कानून को नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा.
'CAA के खिलाफ मुस्लिम भाइयों को गुमराह किया जा रहा'
एक टीवी चैनल के साथ बातचीत के दौरान गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि 2019 में CAA (Citizen Amendment Act) पारित हुआ था. इसे लोकसभा चुनाव से पहले लागू किया जाएगा. यह देश का कानून है. इसका नोटिफिकेशन चुनाव से पहले ही अमल में आ जाएगा. इसे लेकर किसी को कंफ्यूजन नहीं रखना है. उन्होंने कहा, CAA के खिलाफ मुस्लिम भाइयों को गुमराह कर भड़काया जा रहा है. यह कानून किसी भारतीय की नागरिकता छीनने के लिए नहीं है बल्कि यह केवल पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में उत्पीड़न के बाद भारत आए लोगों को नागरिकता देने के लिए है.
समान नागरिक संहिता पर भी बोले शाह
अमित शाह ने समान नागरिक संहिता (UCC) को लेकर भी साफ कहा कि यह उसी संविधान में तय एजेंडा है, जिस पर पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू और अन्य ने साइन किए थे. तुष्टिकरण के लिए कांग्रेस ने इसकी अनदेखी. उत्तराखंड में लागू करना सामाजिक बदलाव है. धर्मनिरपेक्ष देश में धर्म आधारित नागरिक संहिता नहीं हो सकती. इसे लागू करने के लिए सभी मंचों पर चर्चा होगी और कानूनी राय भी ली जाएगी.
'राहुल गांधी को है झूठ बोलने की आदत'
अमित शाह ने पूर्व कांग्रेल अध्यक्ष राहुल गांधी को लगातार झूठ बोलने वाला बताया. उन्होंने कहा, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लगातार झूठ बोलने की आदत है. यह दुर्भाग्य है कि वे पीएम मोदी जैसे महान नेता की जाति पर बहस कर रहे हैं. कांग्रेस को बताना चाहिए कि उन्होंने OBC के लिए क्या किया है? कांग्रेस ने सालों तक काका कालेलकर और मंडल आयोग की रिपोर्ट की सिफारिशें लागू नहीं की थी. शाह ने कहा, पीएम मोदी ने OBC आयोग का गठन कर पिछड़े वर्ग को संवैधानिक पहचान दिलाई है. साथ ही OBC को केंद्रीय परीक्षाओं में आरक्षण दिया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Lok Sabha Elections 2024 से पहले लागू हो जाएगा देश में CAA, अमित शाह ने कर दिया ऐलान