Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव खत्म हो चुका है. आज मतगणना का दिन है. ऐसे में नेता, प्रत्याशी से लेकर जनता की नजर रिजल्ट पर टिकी हुई है. हर कोई अपनी अपनी लोकसभा सीट की अपडेट (Lok Sabha Election Update) जानना चाहता है. वहीं लोग चर्चित और मुख्य लोकसभा सीटों का अपडेट भी जानना चाहते हैं. इनमें उत्तरप्रदेश की गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर और मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट शामिल हैं. वेस्ट यूपी की इन तीनों भाजपा के नेता तीसरी बार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. ऐसे में आज उनकी हैट्रिक लगेगी या नहीं. इसका फैसला कुछ ही घंटों में हो जाएगा. 

लोकसभा चुनाव खत्म हो चुका है. आज मतगणना का दिन है. ऐसे में नेता, प्रत्याशी से लेकर जनता की नजर रिजल्ट पर टिकी हुई है. हर कोई अपनी अपनी लोकसभा सीट की अपडेट जानना चाहता है. वहीं लोग चर्चित और मुख्य लोकसभा सीटों का अपडेट भी जानना चाहते हैं. इनमें उत्तरप्रदेश की गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर और मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट शामिल हैं. वेस्ट यूपी की इन तीनों भाजपा के नेता तीसरी बार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. ऐसे में आज उनकी हैट्रिक लगेगी या नहीं. इसका फैसला कुछ ही घंटों में हो जाएगा. जानिए पलपल के अपडेट

गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट

यूपी की गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को मतदान हुए थे. यहां 15 प्रत्याशी खड़े हुए हैं. इनमें भाजपा के प्रत्याशी महेश शर्मा तीसरी बार चुनावी अखाड़े में उतरे हैं. वहीं समाजवादी पार्टी से महेंद्र सिंह नागर और बीएसपी से राजेंद्र सोलंकी के बीच मुकाबला है. हालांकि इस सीट पर 2019 के मुकाबले 2024 में मतदान कम हुआ है.

गौतमबुद्ध नगर से महेश शर्मा 1 लाख 20 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. गठबंधन प्रत्याशी महेंद्र सिंह नागर दूसरे नंबर पर हैं.

गौतमबुद्ध नगर के भाजपा प्रत्याशी डॉ महेश शर्मा तीसरी बार हैट्रिक लगा सकते हैं. अब तक रुझान में महेश शर्मा 275567 वोटों से आगे चल रहे हैं.

मतगणना पूरी होने के साथ ही भाजपा प्रत्याशी डॉ महेश शर्मा ने तीसरी बार जीत दर्ज की है. उन्होंने अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ते हुए इस बार 5 लाख 59 हजार वोट के अंतर से सपा प्रत्याशी को हराया. 

बुलंदशहर लोकसभा सीट

गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट से सटी बुलंदशहर लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को चुनाव हुए हैं. बुलंदशहर लोकसभा सीट पर ​पिछले कई बार से भाजपा का कब्जा रहा है. यहां से भाजपा प्रत्याशी डॉ भोला सिंह तीसरी बार चुनावी मैदान में उतरे हैं. सपा-कांग्रेस गठबंधन की तरफ से कांग्रेस के शिवराम वाल्‍मीकि प्रत्याशी हैं, वहीं बसपा ने गिरीश चंद्र जाटव को अपना प्रत्याशी बनाया है. हालांकि इस बार बुलंदशहर लोकसभा सीट पर मतदान का प्रतिशत 2024 के मुकाबले 9 प्रतिशत ज्यादा रहा है. 

बुलंदशहर लोकसभा सीट से डॉ भोला सिंह 14 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. 

दोपहर 1 बजे बीजेपी प्रत्याशी डॉ भोला सिंह 445147 वोटों से आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर कांग्रेस प्रत्याशी शिवराम और तीसरे नंबर बसपा से गिरीश चंद्र हैं

बुलंदशहर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी डॉ भोला सिंह ने तीसरी बार जीत दर्ज की है. भोला सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी को दो लाख 75 हजार वोट से हराया. 

मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट

जब वेस्ट यूपी की बात की जाती है तो मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट बेहद अहम होती है. इसे किसानों से लेकर जाटों का गढ़ माना जाता है. इस लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को मतदान हुए थे. इनमें भाजपा ने तीसरी बार संजीव कुमार बालियान पर विश्वास जताया. उनका मुकाबला सपा के हरेंद्र सिंह मलिक और बसपा के दारा सिंह प्रजापति से है. यहां मतदान का प्रतिशत बढ़ा है. 

शुरुआत रुझान में दो बार के सांसद संजीव बालियान अभी 16 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं.

भाजपा प्रत्याशी संजीव बालियान हैट्रिक से दूर होते नजर आ रहे हैं. अब तक रुझान में सपा प्रत्याशी 32189 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं.

मुजफ्फरनगर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी संजीव ​बालियान की हैट्रिक पूरी नहीं हो पाई. समाजवादी पार्टी के हरेंद्र मलिक ने संजीव बालियान को 11 हजार वोट से हरा दिया. 
 

 ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
lok sabha election result 2024 live updates gautam budh nagar bulandshahr mujaffarnagar chunav election result
Short Title
गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर में BJP ने लगाई हैट्रिक, मुजफ्फरनगर में मिली हार
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Lok Sabha Election Result 2024
Date updated
Date published
Home Title

गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर में BJP ने लगाई हैट्रिक, मुजफ्फरनगर में मिली हार

Word Count
680
Author Type
Author