डीएनए हिंदी: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) से करीब एक साल पहले शनिवार को बिहार के सत्तारूढ़ महागठबंधन और भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बिहार में चुनावी शंखनाद कर दिया है. बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले गृहमंत्री अमित शाह ने पश्चिम चंपारण में एक जनसभा. उन्होंने बिहार की राजधानी पटना में किसानों और मजदूरों के एक सम्मेलन में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अब एनडीए (NDA) में आने ही नहीं दिया जाएगा.
अमित शाह ने नीतीश पर प्रधानमंत्री बनने के लोभ में सोनिया गांधी और लालू प्रसाद के शरण में जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें मालूम ही नहीं है कि वहां तो जगह (प्रधानमंत्री की कुर्सी) भरी हुई है, देश की जनता 2024 में फिर से नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाएगी.
बिहार में फिर जागा जंगलराज का जिन्न
अमित शाह ने आरोप लगाया कि नीतीश के सत्ता मोह में आज यह प्रदेश जंगलराज बन चुका है. उन्होंने कहा, 'जंगलराज के खिलाफ हमें लड़ाई लड़नी है और लालू-नीतीश की सरकार को उखाड़ फेंकना है.'
नीतीश और लालू की जोड़ी का काउंटर करने पहुंचे अमित शाह, लोकसभा चुनाव के लिए इतना अहम क्यों हो गया बिहार?
अमित शाह ने लोगों से अपील की कि एक बार बिहार में ‘डबल इंजन’ की सरकार बनवाएं, बिहार को भाजपा देश का सबसे समृद्ध राज्य बना देगी . शाह ने नीतीश के राजद और जदयू के बीच गठजोड़ का उपहास उडाते हुए इसकी तुलना तेल और पानी के मिश्रण से की .
क्या नीतीश की हो पाएगी NDA में एंट्री?
पटना में अमित शाह ने कहा कि एक बार फिर नीतीश जी ने धोखा दिया है लेकिन अब बीजेपी उन्हें राजग में नहीं लेगी. उन्होंने कहा, 'मैंने अपने पूरे जीवन में इतना झूठ बोलकर दल-बदल करने वाला व्यक्ति ही नहीं देखा . पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा को बहुमत दिया था फिर भी हमने उनको मुख्यमंत्री बनाकर वादा पूरा किया था.'
इसे भी पढ़ें- सोनिया गांधी सक्रिय राजनीति से लेंगी संन्यास, 2024 में लोकसभा का चुनाव लड़ने पर सस्पेंस
अमित शाह ने कहा, 'मैं नीतीश बाबू को बिहार के लोगों को यह बताने की चुनौती देता हूं कि वह किस तारीख तक बिहार को जंगल राज में डुबोना चाहते हैं जिसे जड़ से खत्म करने की उन्होंने कसम खाई थी.'
महागठबंधन की रैली में क्या रहा खास?
पूर्णिया में महागठबंधन की रैली का आकर्षण लालू प्रसाद का भाषण था जिन्होंने दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की, जहां वह सिंगापुर में किडनी प्रत्यारोपण कराने के बाद स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं. सामाजिक न्याय के नारे के माध्यम से हिंदुत्व को बेअसर करने में माहिर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि मोदी, आरएसएस जाति पदानुक्रम का समर्थन करते हैं.
राजद सुप्रीमो ने कहा, 'भाजपा वालों की तरह हम भी हिंदू हैं. लेकिन अल्पसंख्यकों का क्या दोष है जिन्हें ये लोग अलग करना चाहते हैं.'
नीतीश को भरोसा 100 सीटों पर सिमटेगी बीजेपी
नीतीश ने भाजपा के दो नेताओं नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर निशाना साधाते हुए उनके बारे में कहा कि आज कल जिनलोगों को कोई अनुभव नहीं है वे ही लोग बोलते रहते हैं. उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी एकता के अपने आह्वान को दोहराते हुए कहा कि अगर कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दल आगामी लोकसभा चुनाव एक साथ लड़ते हैं, तो बीजेपी 100 सीट से भी नीचे चली जाएगी.
सियासी दिग्गजों का बिहार में लगा जमावड़ा
अमित शाह के कार्यक्रमों में केंद्रीय मंत्रियों सहित राज्य में पार्टी के लगभग सभी प्रमुख नेताओं की उपस्थिति थी. महागठबंधन रैली को अन्य लोगों के अलावा तेजस्वी यादव, भाकपा माले के महासचिव दीपांकर, राज्य कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने संबोधित किया. (इनपुट: भाषा)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बिहार में फिर जगा जंगलराज का जिन्न, NDA बनाम महागठबंधन की जंग शुरू, क्या बज गया है 2024 का चुनावी बिगुल?