डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से ऑनलाइन ऐप के जाल में फंसे एक दंपती ने अपने दो बेटों को जहर देकर मार डाला, और फिर खुद भी सुसाइड कर लिया. बेटों के शव के अलावा गुरुवार को दंपति के शव फांसी के फंदे से लटके मिले. घटनास्थल से ही एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें आत्महत्या की वजह लिखी गई है. परिवार के मुखिया का नाम भूपेंद्र विश्वकर्मा था, जिससे ऑनलाइन फ्रॉड में 17 लाख रुपये मांगे जा रहे थे. पुलिस इस पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई है. इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. 

दरअसल, भोपाल के रातीबड़ की शिव विहार कॉलोनी में रहने वाले भूपेंद्र विश्वकर्मा कोलंबिया बेस्ड एक कंपनी में ऑनलाइन जॉब करते थे. भूपेंद्र पर काम का प्रेशर और लोन था. कंपनी ने उनका लैपटॉप हैक कर उसमें मिले कॉन्टेक्ट पर एडिटेड अश्लील वीडियो वायरल कर दिए थे जिसके चलते उन्होंने परेशान होकर पत्नी रितु के साथ सुसाइड कर लिया. इससे पहले दो बेटों ऋतुराज और ऋषिराज को जहर देकर मार दिया था.

यह भी पढ़ें- SC तक पहुंची यमुना की बाढ़, PM Modi ने फ्रांस से ही पूछा दिल्ली का हाल

जांच के लिए SIT का गठन

पूरे परिवार की मौत ने लोगों को हैरान कर दिया है जिसके चलते मामले की जांच के लिए 5 सदस्यों की एसआईटी बनाई गई है. केस को लेकर भूपेंद्र के बड़े भाई नरेंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि उसने दोनों बच्चों और पत्नी के साथ देर रात सेल्फी कैप्चर की थी. इसके बाद कोल्ड ड्रिंक में सल्फास मिलाकर दोनों बच्चों को पिला दिया. बच्चों को जहर देने के बाद भूपेंद्र और उसकी पत्नी रितु बच्चों के पास ही बैठे रहे. बच्चों की मौत के बाद भूपेंद्र और उसकी पत्नी ने भी फांसी लगाकर जान दे दी.

यह भी पढ़ें- Delhi Floods: घर से निकलने से पहले याद रखें ये चार बात, नहीं होना पड़ेगा बाढ़ से परेशान

मृतक के भाई नरेंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि भूपेंद्र के घर से सल्फास के छह पैकेट मिले हैं. भूपेंद्र विश्वकर्मा ने गुरुवार तड़के 4 बजे अपनी भतीजी रिंकी विश्वकर्मा को वॉट्सऐप पर सुसाइड नोट भेजा था. साथ ही पत्नी और दोनों बच्चों के साथ सेल्फी खींचकर भी भेजी, इस फोटो का कैप्शन लिखा- यह मेरी आखिरी फोटो है. आज के बाद हम कभी नहीं दिखेंगे. बता दें कि ये मैसेजे रिंकी द्वारा 6 बजे देखे गए और तुरंत परिजनों को सूचना दी गई.

यह भी पढ़ें- 'सीमा वापस PAK नहीं आई तो भारत में होंगे 26/11 जैसे हमले', कॉल पर धमकी

कंपनी ने हैक किया था मोबाइल 

मृतक भूपेंद्र के भाई पंकज विश्वकर्मा ने बताया भूपेंद्र बड़े पिता के बेटे थे और उनके साथ साइबर क्राइम हुआ है. उनका मोबाइल और कंपनी से मिला लैपटॉप हैक कर लिया गया. मोबाइल में उनके जितने भी कॉन्टैक्ट नंबर थे, उन पर उनके एडिटेड अश्लील वीडियो और फोटो वायरल कर दिए गए थे और कंपनी धमकी देकर पैसों की डिमांड कर रहे थे.

यह भी पढ़ें- कश्मीर के शोपियां में फिर टारगेट किलिंग, आतंकियों ने 3 बाहरी मजदूरों को मारी गोली

उन्होंने बताया कि भूपेंद्र से 17 लाख रुपये मांगे गए थे, जबकि उनके सभी बैंक अकाउंट पहले ही खाली हो चुके थे, हालांकि इस मामले में साइबर सेल में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद उनके फोन और सिम एक्सचेंज हुए थे. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
loan app fraud mp family committed mass suicide including children in bhopal due to job scam
Short Title
Loan App Fraud ने ली पूरे परिवार की जान, वसूली से परेशान होकर किया सुसाइड
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
loan app fraud mp family committed mass suicide including children in bhopal due to job scam
Date updated
Date published
Home Title

Loan App Fraud ने ली पूरे परिवार की जान, वसूली से परेशान होकर किया सुसाइड