डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने ऐलान किया है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी को भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार 'भारत रत्न' से सम्मानित किया जाएगा. लाल कृष्ण आडवाणी बीजेपी के आधार स्तंभ रहे हैं. उनकी और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जोड़ी की लोग मिसाल देते थे.

पीएम नरेंद्र मोदी ने X पर पोस्ट किया, 'मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. मैंने उनसे बात भी की और उन्हें यह सम्मान दिए जाने पर बधाई दी.'

पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा, 'हमारे समय के सबसे सम्मानित राजनेताओं में से एक लाल कृष्ण आडवाणी हैं. भारत के विकास में उनका योगदान अविस्मरणीय है. उनका जीवन जमीनी स्तर पर काम करने से शुरू होकर हमारे उपप्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा करने तक का है. उन्होंने हमारे गृह मंत्री के रूप में खुद को साबित किया, वह सूचना एवं प्रसारण मंत्री भी रहे. उनके संसदीय हस्तक्षेप हमेशा अनुकरणीय, समृद्ध अंतर्दृष्टि से भरे रहे हैं.'

इसे भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल के बाद अब मंत्री आतिशी के घर पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम, नोटिस लेने से किया इनकार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, 'सार्वजनिक जीवन में आडवाणी जी की दशकों तक रहे. उन्होंने जनसेवा के प्रति अटूट प्रतिबद्धता रखी. उन्होंने राजनीतिक नैतिकता में एक अनुकरणीय मानक स्थापित किया है. उन्होंने राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक पुनरुत्थान को आगे बढ़ाने की दिशा में अद्वितीय प्रयास किए हैं. उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जाना मेरे लिए बहुत भावुक क्षण है. मैं इसे हमेशा अपना सौभाग्य मानूंगा कि मुझे उनके साथ बातचीत करने और उनसे सीखने के अनगिनत अवसर मिले.'


यह भी पढ़ें: चंपई सोरेन ने ली झारखंड के CM पद की शपथ, 5 फरवरी को साबित करेंगे बहुमत

कौन हैं लाल कृष्ण आडवाणी?
लाल कृष्ण आडवाणी बीजेपी के दिग्गज नेताओं में से एक हैं. वह देश के 7वें डिप्टी प्रधानमंत्री भी रहे हैं. वे साल 2002 से लेकर 2004 तक उप प्रधानमंत्री रहे हैं. वे बीजेपी के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं. उन्होंने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ में भी महत्वपूर्ण सेवाएं दी हैं. लाल कृष्ण आडवाणी का संसदीय जीवन बेहद शानदार रहा है. वह राम मंदिर आंदोलन के अगुवा रहे हैं. लाल कृष्ण आडवाणी ने गृह मंत्रालय की बागडोर एक अरसे तक संभाली है. सबसे ज्यादा दिनों तक विपक्ष के नेता बने रहने का भी रिकॉर्ड उनके नाम है. साल 2009 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी की ओर से वे प्रधानमंत्री उम्मीदवार रहे हैं. राम मंदिर आंदोलन के दौरान उनकी लोकप्रियता शहर-शहर, गांव-गांव तक पहुंची. अब सरकार ने उन्हें भारत रत्न देने का ऐलान किया है.

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
LK Advani To Be Conferred Bharat Ratna Announces PM Narendra Modi
Short Title
लाल कृष्ण आडवाणी को मिलेगा भारत रत्न, पीएम मोदी ने किया ऐलान
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लाल कृष्ण आडवाणी.
Caption

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लाल कृष्ण आडवाणी. 

Date updated
Date published
Home Title

लाल कृष्ण आडवाणी को मिलेगा भारत रत्न, पीएम मोदी ने किया ऐलान
 

Word Count
523
Author Type
Author