डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार 2.0 में मंत्रालयों का बंटवारा कर दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी माने जाने वाले एके शर्मा को नगर विकास मंत्रालय दिया गया है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को स्वास्थ्य मंत्रालय जबकि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को ग्राम विकास मंत्रालय दिया गया है.

उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को जल शक्ति मंत्रालय व जतिन प्रसाद को पीडब्ल्यूडी विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. योगी आदित्यनाथ नियुक्ति विभाग, कार्मिक विभाग, गृह मंत्रालय सहित कुल 25 विभागों को अपने पास रखा है.

शाहजहांपुर सदर के विधायक सुरेश खन्ना को वित्त एवं संसदीय कार्य  मंत्रालय दिया गया. नंदगोपाल नंदी को औद्योगिक विकास मंत्रालय,  सूर्य प्रताप शाही को कृषि एवं कृषि अनुसंधान, आवंला से विधायक धर्मपाल सिंह को पशुपालन एवं दुग्ध विकास मंत्रालय दिया गया है.

भाजपा के सहयोगी दल निषाद पार्टी के संजय निषाद को मत्सय विभाग और अपना दल (एस) के नेता आशीष पटेल को प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता संरक्षण एवं बांट माप विभाग दिया गया है.

राज्य मंत्री के रूप में कार्यभार संभालने वालों में भाजपा के एक मात्र मुस्लिम चेहरे दानिश आजाद अंसारी को अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. योगी सरकार में एक मात्र सिख चेहरे बलदेव सिंह औलख को कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग का प्रभार सौंपा गया है.

आपको बता दें कि योगी की अगुवाई वाली उत्तर प्रदेश की दूसरी भाजपा सरकार के कुल 52 मंत्रियों ने शुक्रवार को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में आयोजित भव्य समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ ली थी. शपथ लेने वाले मंत्रियों में मुख्यमंत्री के साथ-साथ दो उप मुख्यमंत्री, 16 कैबिनेट मंत्री, स्वतंत्र प्रभार के 14 राज्य मंत्री तथा 20 राज्य मंत्री शामिल थे. संवैधानिक प्रावधानों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री समेत अधिकतम 60 मंत्री हो सकते हैं.

देखिए पूरी लिस्ट

  • योगी आदित्यनाथ- गृह मंत्रालय सहित 25 विभाग
  • केशव प्रसाद मौर्य- ग्राम्य विकास
  • ब्रेजश पाठक- चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग
  • सुरेश खन्ना- वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्रालय
  • सूर्य प्रताप शाही- कृषि मंत्रालय
  • स्वतंत्र देव सिंह- जल शक्ति तथा बाढ़ नियंत्रण
  • बेबी रानी मौर्य- महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार
  • लक्ष्मी नारायण चौधरी- गन्ना विकास एवं चीनी मिलें.
  • जयवीर सिंह- पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय
  • धर्मपाल सिंह- पशुधन एवं दुग्ध विकास, राजनैतिक पेंशन विभाग.
  • नंद गोपाल नंदी- औद्योगिक विकास मंत्रालय
  • भूपेंद्र चौधरी- पंचायती राज मंत्रालय
  • अनिल राजभर- श्रम एवं सेवायोजन
  • जितिन प्रसाद- लोक निर्माण विभाग
  • राकेश सचान- सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग
  • अरविंद कुमार शर्मा- नगर विकास, शहरी समग्र विकास मंत्रालय
  • योगेंद्र उपाध्याय- उच्च शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग
  • आशीष पटेल- प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता संरक्षण

राज्य मंत्रियों की लिस्ट

  • नितिन अग्रवाल- आबकारी एवं मद्य निषेध
  • कपिल देव अग्रवाल- व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास
  • रवींद्र जायसवाल- स्टांप तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन
  • संदीप सिंह- बेसिक शिक्षा
  • गुलाब देवी- माध्यमिक शिक्षा
  • गिरीश चंद्र यादव- खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय
  • धर्मवी प्रजापति- कारागार एवं होम गार्डस
  • असीम अरूण- समाज कल्याण,SC-ST कल्याण मंत्रालय
  • जयेंद्र प्रताप सिंह राठौर- सहकारिता मंत्रालय
  • दयाशंकर सिंह- परिवहन मंत्रालय
  • नरेंद्र कश्यप- पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्रालय
  • दिनेश प्रताप सिंह- उद्यान मंत्रालय
  • अरूण कुमार सक्सेना- वन एवं पर्यावरण मंत्रालय
  • दयाशंकर मिश्र- आयुष मंत्रालय
  • दानिश आजाद- अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्रालय
Url Title
list of cabinet ministers in Yogi government
Short Title
Yogi Adityanath ने किया मंत्रालयों का बंटवारा, जानिए किसे मिला कौन सा विभाग
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Yogi Adityanath with Keshav Prasad Maurya. (File Photo-PTI)
Caption

Yogi Adityanath with Keshav Prasad Maurya. (File Photo-PTI)

Date updated
Date published