डीएनए हिंदी: लखीमपुर खीरी के पलिया तहसील इलाके में एक पावर हाउस पर तैनात लाइनमैन के आत्मदाह का मामला सामने आया है. इस मामले में परिजनों ने बिजली विभाग के JE पर आरोप लगाए हैं. परिजनों ने JE पर मृतक को परेशान करने सहित गंभीर आरोप लगाए हैं.
परिजनों का आरोप है ट्रांसफर रोकने के बदले यह JE रुपयों की मांग कर रहा था और लगातार उसे टॉर्चर कर रहा था. मृतक लाइनमैन आए दिन होने वाले ट्रांसफर से परेशान हो चुका था. मृतक का बयान है कि ट्रांसफर के लिए JE ने एक रात के लिए पत्नी की मांग की थी.
इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद आखिरकार बिजली विभाग हरकत में आया है और अधीक्षण अभियंता ने JE नागेंद्र कुमार को दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया.
यह भी पढ़ें: China Lockdown: हालात हो रहे बेकाबू, शंघाई में घर की खिड़कियों पर खड़े होकर चिल्ला रहे हैं लोग, देखें Video
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments

सांकेतिक तस्वीर
पत्नी को भेजो, नहीं तो कर दूंगा ट्रांसफर... सीनियर की मांग से तक आकर लाइनमैन ने किया Suicide