भारत-पाकिस्तान वार के बीच राष्ट्रीय राजधानी में भी खास सर्तकता बरती जा रही है और इसके तहत सरकार ने मौजूदा हालात को देखते हुए 3 राज्यों के पुलिस जवानों और सभी सरकारी अधिकारियों की छुट्टियां कैंसिल कर दी हैं.
दिल्ली सरकार ने गुरुवार को अपने सभी कर्मचारियों की छुट्टियां अगले आदेश तक रद्द कर दी हैं. एक अधिकारी ने बताया कि मौजूदा स्थिति और किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयारियों को देखते हुए दिल्ली सरकार के किसी भी अधिकारी को अगले आदेश तक कोई छुट्टी नहीं दी जाएगी. सरकार के सेवा विभाग द्वारा देर शाम जारी आदेश में कहा गया है कि मौजूदा स्थिति और किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयारियों को देखते हुए अगले आदेश तक दिल्ली सरकार के किसी भी अधिकारी को कोई छुट्टी नहीं दी जाएगी.
उधर, मुंबई पुलिस ने सभी कर्मियों के लिए नई छुट्टियों की मंजूरी को निलंबित कर दिया है. वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे किसी भी रैंक के लिए छुट्टी को मंजूरी न दें, जब तक कि व्यक्तिगत आपात स्थिति न हो. सभी कर्मियों को अधिकार क्षेत्र में रहने और सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है: मुंबई पुलिस
वहीं, पंजाब में सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं जबकि राज्य सरकार ने छह सीमावर्ती जिलों में स्कूल बंद कर दिए हैं. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में सभी जिला मजिस्ट्रेट किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा के लिए अपने अधीनस्थों के साथ बैठक कर रहे हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

All government employees including Delhi Police personnel Leave cancelled
दिल्ली-मुंबई और पंजाब पुलिस के जवानों समेत सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां कैंसिल