Lawrence Bishnoi Threatens Pakistan: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 26 टूरिस्ट्स की मौत के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. पाकिस्तान को भारत की कार्रवाई के खौफ से नींद नहीं आ रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ बैठक में उन्हें पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए 'फ्री हैंड' भी दे दिया है. ऐसे में लगातार खौफ में जी रहे पाकिस्तानी नेताओं की नींद अब एक भारतीय गैंगस्टर भी उड़ाने जा रहा है. बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के सबसे बड़े दुश्मन के तौर पर चर्चा में रहने वाले इस गैंगस्टर की तरफ से पाकिस्तान को खुली धमकी दे दी गई है. इसमें पाकिस्तान के एक ऐसे शख्स की हत्या करने की धमकी दी गई है, जिसे उसने एक लाख लोगों के बराबर बताया है. धमकी में साफ तौर पर कहा गया है कि इस शख्स के फोटो पर रेड क्रॉस लगा दिया गया है और उसे घर में घुसकर मारा जाएगा. जो रोक सकता है, वो रोक ले.

सोशल मीडिया के जरिये दिया है चैलेंज
बॉलीवुड स्टार सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने के कारण गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) लगातार चर्चा में हैं. लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से ही पाकिस्तान को धमकी दी गई है. सोशल मीडिया पर लश्कर-ए-ताइबा चीफ हाफिज सईद की तस्वीर शेयर करते हुए लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Target Hafiz Saeed) ने पाकिस्तान को चैलेंज किया है. गैंग ने पोस्ट में लिखा,'बिना कसूर के बेगुनाहों को जिसने भी मारा है, उसका हम जल्दी बदला लेंगे. हमारे आदमी इन्होंने मारे हैं, हम इनके जायज मारेंगे. पाकिस्तान में घुसकर 1 ही ऐसा आदमी मारेंगे, जो 1 लाख के बराबर होगा.' पोस्ट के साथ 26/11 मुंबई अटैक के गुनहगार हाफिज सईद (Hafiz Saeed) का जो फोटो शेयर किया गया है, उस पर लाल क्रॉस लगाया गया है.

बेहद वायरल हो गया है यह पोस्ट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस पोस्ट में आगे भी लॉरेंस गैंग ने धमकी दी है. गैंग ने लिखा,'तुम हाथ मिलाओ तो हम गले लगाएंगे. आंख दिखाओगे तो आंख निकाल लेंगे. नीच हरकत करोगे तो पाकिस्तान में घुसकर ईंट का जवाब पत्थर से देंगे.' पोस्ट के आखिर में लॉरेंस बिश्नोई गैंग, जितेंद्र गोगी ग्रुप, हाशिम बाबा, काला राणा, गोल्डी बराड़, रोहित गोदारा का नाम लिखा है. 

Lawrence Bishnoi

पाकिस्तान में हुई हत्याओं के पीछे भी उड़ा था लॉरेंस गैंग का नाम
पाकिस्तान समेत विदेशी धरती पर पिछले कुछ समय के दौरान लगातार भारत के दुश्मन आतंकियों को अज्ञात लोगों ने मौत के घाट उतारा है. पाकिस्तान में कई नामी आतंकियों को गोलियों से भूना गया है तो कनाडा और अमेरिका तक में भारत के खिलाफ साजिश रच रहे लोगों की हत्याएं हुई हैं. हाल ही में कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि इन हत्याओं को भारतीय खुफिया एजेंसियों लॉरेंस बिश्नोई गैंग की मदद से अंजाम दे रही हैं. लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ फिल्म स्टार सलमान खान को मारने की खुलेआम धमकियां देने और उन पर हमला तक कराने के बावजूद कड़ी कार्रवाई नहीं होने के चलते भी इन अफवाहों को सही ठहराने की कोशिश की गई थी. हालांकि इसे लेकर लॉरेंस गैंग या भारतीय खुफिया एजेंसियों ने कोई बयान नहीं दिया है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Lawrence Bishnoi threatens Pakistan amid pahalgam terror attack tension Actor Salman Khan biggest enemy gangster says will kill Lashkar e Taiba chief Hafiz Saeed
Short Title
Salman Khan के सबसे बड़े दुश्मन का Pakistan को चैलेंज, एक पाकिस्तानी पर लगाया रे
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Lawrence Bishnoi Threatens Pakistan
Date updated
Date published
Home Title

Salman Khan के सबसे बड़े दुश्मन का Pakistan को चैलेंज, कहा- घर में घुसकर मारेंगे, रोक सको तो रोक लो

Word Count
547
Author Type
Author