डीएनए हिंदी: पिछले कई दिनों से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल(Arvind Kejriwal) के घर के पास आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का हड़ताल और प्रदर्शन चल रहा है. द हिन्दू अख़बार में छपी एक रपट के मुताबिक़ दिल्ली सरकार उन्हें बार-बार धमकी दे रही है कि उन पर कार्यवाही की जाएगी अगर वे जल्द काम पर वापस न आए. गौरतलब है कि ये आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व्हाट्सएप्प के ज़रिये एक दूसरे से जुड़कर इकट्ठा हुए हैं. सरकार भी उन्हें कार्यवाही की धमकी व्हाट्सएप्प पर ही दे रही है. हिन्दू की रपट के मुताबिक़ दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने इन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 2019 में स्मार्ट फोन उपलब्ध करवाया था कि ये ऑनलाइन डाटा एंट्री कर सकें. इस वक़्त अधिकांश कार्यकर्ता उन्हीं फोन का इस्तेमाल सरकार का विरोध करने में कर रहे हैं.
क्या है दिल्ली के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मांग
प्रदेश के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मांग वेतन बढ़ाने को लेकर है. दिल्ली के सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायक इस ख़ातिर एक पखवाड़े से अधिक से अनिश्चित कालीन हड़ताल और धरने पर हैं. यह धरना उत्तरी दिल्ली (North Delhi) में दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल के आवास के पास चल रहा है. इसे दिल्ली राज्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायकों के यूनियन का समर्थन प्राप्त है.
दिल्ली में 48 करोड़ महिलाओं ने की free bus yatra, जानिए केजरीवाल सरकार ने कितना किया खर्च
दिल्ली सरकार है हड़ताल पर सख़्त
इस हड़ताल और धरने पर सरकार सख्त नज़र आ रही है. शिव विहार की एक आंगनबाड़ी सेविका को व्हाट्सएप्प पर चाइल्ड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर द्वारा भेजे गए नोटिस के अनुसार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायकों को जल्द से जल्द उनके आंगनबाड़ी सेंटर पर पहुंचने का आदेश दिया गया है. ऐसा न होने की स्थिति में विभागीय कार्यवाही की धमकी दी गई है. ख़बरों के मुताबिक प्रेम नगर के कार्यकर्ताओं के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी ठीक ऐसा ही सन्देश भेजा गया है.
दिल्ली (Delhi) में 20000 से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायक हैं. यह हड़ताल 31 जनवरी को शुरू हुई थी. हड़तालियों ने अब मुख्यमंत्री आवास के अतिरिक्त अन्य विधायकों के दफ्तर और आवास के सामने भी प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. दिल्ली सरकार इसे ख़त्म करवाने पर आमादा है. एक सरकारी सूत्र के अनुसार कई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता काम पर लौटना चाहते हैं पर यूनियन के निर्देश की वजह से नहीं लौट रहे हैं.
आप हमसे हमारे फेसबुक पेज और ट्विटर प्रोफाइल के ज़रिये भी जुड़ सकते हैं.
(तस्वीर साभार Delhi State Anganwadi Workers and Helpers Union फेसबुक पेज )
- Log in to post comments