डीएनए हिंदीः सीबीआई कोर्ट ने चारा घोटाले (Fodder Scam) से जुड़े डोरंडा मामले (Doranda Case) में सजायाफ्ता लालू यादव (Lalu Yadav) को जमानत दे दी है. लालू यादव ने जमानत के लिए 10 लाख रुपये कोर्ट में जमा कराए हैं. लालू यादव को आज किसी भी समय जेल से रिहा किया जा सकता है. लालू प्रसाद के वकील ने बताया कि बेल बॉन्ड भर दिया है. अब उन्हें कभी भी जेल से जमानत पर रिहा किया जा सकता है.
यह भी पढ़ेंः Mayawati ने क्यों कहा कि वह राष्ट्रपति नहीं, यूपी की सीएम और देश की पीएम बनना चाहती हैं?
इस मामले में मिली है जमानत
लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले से जुड़े डोरंडा ट्रेजरी मामले में जमानत मिली है. डोरंडा कोषागार में 139 करोड़ रुपये की निकाली से जुड़ा यह मामला है. साल 1990 से 1995 के बीच डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ रुपये की निकासी हुई थी.
यह भी पढ़ेंः Airplane के गुजरने के बाद आसमान में क्यों दिखती हैं सफेद लकीरें ?
एम्स में चल रहा इलाज
अधिवक्ता अनंत कुमार ने बताया कि लालू प्रसाद के लिए रंजन कुमार और अंजल किशोर सिंह ने बेल बांड भरा. कोर्ट का रिलीज ऑर्डर बिरसा मुंडा कारागार भेजा गया है. आपको बता दें कि लालू प्रसाद फिलहाल न्यायिक हिरासत में एम्स में इलाज करा रहे हैं. उन्हें एम्स से डिस्चार्ज करने का निर्णय वहां के डॉक्टर लेंगे.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments

लालू प्रसाद यादव. (फाइल फोटो-PTI)
Lalu Yadav ने भरा 10 लाख का जुर्माना, आज जमानत पर होंगे रिहा