डीएनए हिंदी: भारत में चीते दम तोड़ रहे हैं. कूनो नेशनल पार्क में शावक और कई वयस्क चीतों की मौत हो हो चुकी है. 20 चीतों में से 5 चीतों की मौत प्राकृतिक वजहों से हुई है. लगातार हो रही चीतों की मौत के बीच, पर्यावरण मंत्रालय ने अपनी सफाई पेश की है. पर्यावरण मंत्रालय ने कहा है कि चीतों की मौत के लिए रेडियो कॉलर को जिम्मेदार ठहराना, भ्रामक है.

पर्यावरण मंत्रालय ने रविवार को कहा कि नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से लाए गए 20 वयस्क चीतों में से पांच की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई और रेडियो कॉलर जैसे कारकों को मौत के लिए जिम्मेदार ठहराने वाली खबरें बिना वैज्ञानिक प्रमाण के अटकलों एवं अफवाहों पर आधारित हैं. 

पर्यावरण मंत्रालय ने यह भी कहा है कि चीता प्रोजेक्ट का सहयोग करने के लिए कई कदमों की योजना बनाई गई है, जिसमें बचाव, पुनर्वास, क्षमता निर्माण सुविधाओं के साथ चीता अनुसंधान केंद्र की स्थापना भी शामिल है. 

इसे भी पढ़ें- बारात में नहीं मिला खाना तो मचा दिया बवाल, हुल्लड़ का वीडियो वायरल

चीतों की मौत के लिए रेडियो कॉलर को ठहराया जा रहा जिम्मेदार

पर्यावरण मंत्रालय ने कहा, 'नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से भारत लाए गए 20 वयस्क चीतों में से पांच वयस्क चीतों की मौत की सूचना मिली है. प्रारंभिक विश्लेषण के अनुसार सभी मौत प्राकृतिक कारणों से हुई हैं. मीडिया में ऐसी खबरें आई हैं जिनमें चीतों की मौत के लिए रेडियो कॉलर आदि को जिम्मेदार ठहराया गया है. ऐसी खबरें किसी वैज्ञानिक प्रमाण पर आधारित नहीं, बल्कि अटकलों और अफवाहों पर आधारित हैं.'

विशेषज्ञों के संपर्क में है पर्यावरण मंत्रालय

पर्यावरण मंत्रालय ने कहा कि चीतों की मौत के कारणों की जांच के लिए अंतरराष्ट्रीय चीता विशेषज्ञों और दक्षिण अफ्रीका तथा नामीबिया के पशु चिकित्सकों के साथ परामर्श किया जा रहा है. परियोजना के निगरानी प्रोटोकॉल, सुरक्षा उपाय, प्रबंधकीय सूचना, पशु चिकित्सा सुविधाएं, प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण पहलुओं की भी स्वतंत्र राष्ट्रीय विशेषज्ञों द्वारा समीक्षा की जा रही है. 

यह भी पढ़ें- क्यों जरा सी बारिश नहीं झेल पाती दिल्ली, 1978 से 2023 तक क्या बदला?

मंत्रालय ने कहा कि केंद्र की चीता परियोजना संचालन समिति परियोजना की प्रगति की बारीकी से निगरानी कर रही है और इसके क्रियान्वयन पर संतुष्टि व्यक्त की है. इसने कहा कि सरकार ने क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ मिलकर काम करने के लिए राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण की एक समर्पित टीम तैनात की है. 

कूनो नेशनल पार्क में दम तोड़ रहे हैं चीता

दक्षिण अफ्रीका से लाए गए नर चीता सूरज की शुक्रवार को श्योपुर के कूनो राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) में मृत्यु हो गई, जबकि एक अन्य नर चीता तेजस की मंगलवार को मौत हो गई. चीता परियोजना के कुछ विशेषज्ञों ने कहा कि हाल की कुछ मौतें संभवतः रेडियो कॉलर के कारण होने वाले संक्रमण के कारण हो सकती हैं, हालांकि यह बेहद असामान्य है और भारत में दो दशकों से अधिक समय से वन्यजीव संरक्षण में कॉलर का उपयोग किया जा रहा है. 

रेडियो कॉलर पर क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट?

अन्य विशेषज्ञों ने कहा कि केवल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ही सटीक कारण निर्धारित करेगी. चीता परियोजना संचालन समिति के प्रमुख राजेश गोपाल ने कहा कि चीतों की मौत का कारण रेडियो कॉलर के इस्तेमाल से सेप्टीसीमिया हो सकता है. उन्होंने कहा, 'यह बेहद असामान्य है. मैंने भी इसे पहली बार देखा है. यह चिंता का कारण है और हमने सभी चीतों की जांच करने का निर्देश दिया है.’’ उन्होंने कहा कि यह संभव है कि रेडियो कॉलर के इस्तेमाल से असमान्य व्यवहार, उमस भरा मौसम संक्रमण का कारण बन सकता है.'

राजेश गोपाल ने कहा, 'हम भारत में लगभग 25 वर्षों से वन्यजीव संरक्षण में कॉलर का इस्तेमाल कर रहे हैं. मैंने कभी ऐसी घटना नहीं देखी है. हमारे पास इन दिनों अच्छे, स्मार्ट कॉलर उपलब्ध हैं. फिर भी अगर ऐसी कोई घटना हो रही है, तो हमें इसके निर्माताओं के ध्यान में लाना होगा.'

क्या है दक्षिण अफ्रीकी चीता विशेषज्ञों की राय?

दक्षिण अफ़्रीकी चीता विशेषज्ञ विंसेंट वैन डेर मेरवे ने कहा कि अत्यधिक गीली स्थिति के कारण रेडियो कॉलर संक्रमण पैदा कर रहे हैं और संभवतः यही चीतों की मौत का कारण है. मंत्रालय ने कहा कि चीता परियोजना अभी भी प्रगति पर है और एक साल के भीतर इसकी सफलता या विफलता का आकलन करना जल्दबाजी होगा.

यह भी पढ़ें- 90 नहीं सिर्फ 80 रुपये में मिलेगा टमाटर, दिल्ली में सरकार ने दिया बड़ा डिस्काउंट

पिछले 10 महीनों में चीता प्रबंधन, निगरानी और सुरक्षा के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी मिली है. बयान में कहा गया कि मंत्रालय परियोजना की दीर्घकालिक सफलता के बारे में आशावादी है और इस स्तर पर अटकलें नहीं लगाने का आग्रह करता है. 

अब फ्रंट लाइन स्टाफ रखेंगे चीतों का ख्याल

बयान में कहा गया कि परियोजना के लिए विचार किए जा रहे नए कदमों के तहत अतिरिक्त वन क्षेत्रों को कूनो राष्ट्रीय उद्यान के प्रशासनिक नियंत्रण में लाया जाएगा. मंत्रालय ने कहा कि अतिरिक्त ‘फ्रंटलाइन स्टाफ’ की तैनाती की जाएगी और एक चीता सुरक्षा बल की स्थापना की जाएगी तथा मध्य प्रदेश के गांधी सागर वन्यजीव अभयारण्य में चीतों के लिए एक दूसरे रहवास की परिकल्पना की गई है. (इनपुट: भाषा)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Kuno Cheetahs Dying Reports attributing some cheetah deaths radio collar speculative Modi Government
Short Title
क्या चीतों की मौत के लिए जिम्मेदार है रेडियो कॉलर? पढ़ें सरकार का जवाब
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
कूनो नेशनल पार्क में दम तोड़ रहे हैं चीता. (तस्वीर-PTI)
Caption

कूनो नेशनल पार्क में दम तोड़ रहे हैं चीता. (तस्वीर-PTI)

Date updated
Date published
Home Title

क्या चीतों की मौत के लिए जिम्मेदार है रेडियो कॉलर? पढ़ें सरकार का जवाब