Kullu Fire Updates: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में मंगलवार शाम को भीषण आग लग गई है. जिल के बंजार उपमंडल के मशहूर टूरिस्ट स्पॉट जिभी के तांदी गांव में आग लगी है, जिसमें देवता गढ़पति शेषनाग का भंडार जल गया है. आग इतनी भीषण है कि उसने गांव के करीब 20 मकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया है. ये घर काष्ठकुणी शैली में पूरी तरह लकड़ी से बने हुए हैं, जिन्हें ऐतिहासिक विरासत माना जाता है. आग का मंजर इतना भयानक था कि पूरा गांव जलने का खतरा पैदा हो गया. आग की भीषणता देखकर एक बार लोग भी दहल गए, लेकिन इसके बाद स्थानीय लोगों ने अपने दम पर आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी. इसके बाद सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गई है. आग बुझाने की कोशिश जारी है. आग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें जलते हुए घरों को देखकर आप भी दहल सकते हैं.

चारा सुरक्षित रखने के लिए बनाए घर में लगी आग
ग्रामीणों के मुताबिक, सर्दियों में जानवरों के लिए चारे के तौर पर घास का ढेर सुरक्षित किया जाता है. इसी घास के ढेर वाले घर में सबसे पहले आग लगी, जो तेजी से फैलती चली गई. मकानों के निर्माण में लकड़ी का इस्तेमाल ज्यादा होने के कारण भी आग तेजी से फैली. इससे गांव के देवता गढ़पति शेषनाग का भंडार भी इसकी चपेट में आ गया और पूरी तरह जल गया. यह स्थानीय धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर का हिस्सा माना जाता है, जिससे सभी में दुख की लहर दौड़ी हुई है.

सड़क सही नहीं होने से फायर ब्रिगेड जल्दी नहीं पहुंच सकी
तांदी गांव तक सड़क पूरी तरह नहीं बनी हुई है. इसके चलते बंजार से दोपहर 3.01 बजे निकली फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को गांव तक पहुंचने में मुश्किल का सामना करना पड़ा. उस समय तक ग्रामीण अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश में जुटे रहे, लेकिन आग की लपटें  इतनी तेज थी कि उनके काबू में नहीं आ सकी. आग की भीषणता को देखते हुए 60 किलोमीटर दूर कुल्लू और 30 किलोमीटर दूर लारजी से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को वहां भेजना पड़ा. उस समय तक आधा गांव राख के ढेर में बदल गया. 

अपने आशियाने जलते देखकर बेबस दिखे लोग
लकड़ी के घर एक-दूसरे से सटे होने के कारण आग बेहद तेजी से फैलती चली गई, जिससे लोगों को अपने सामान बचाने का भी मौका नहीं मिला. केवल मवेशी ही बाहर निकाले जा सके. लोग अपनी आंखों के सामने अपने आशियाने जलते देखकर बेहद बेबस दिखाई दिए. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
kullu Fire updates Devta sheshnaag bhandar vaught fire in tandi village many house destroy in Himachal Pradesh Fire watch kullu fire Video
Short Title
कुल्लू के तांदी गांव में भीषण आग, ऐतिहासिक काष्ठकुणी शैली वाले 20 घर खाक, देखें
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kullu Fire Updates
Date updated
Date published
Home Title

कुल्लू के तांदी गांव में भीषण आग, ऐतिहासिक काष्ठकुणी शैली वाले 20 घर खाक, देखें Video

Word Count
486
Author Type
Author