Kota Gas Leak: कोटा के सांगोद इलाके में बड़ा हादसा हो गया है. सांगोद विधानसभा के सुल्तानपुर इलाके के गड़ेपान स्थित चंबल फर्टिलाइजर प्लांट (CFCL) की गैस पाइपलाइन में लीकेज हो गई है. इसके चलते पूरे इलाके में जहरीली गैस फैल गई है. इस गैस की चपेट में आकर इलाके के दर्जनों बच्चों की तबीयत खराब हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 13 बच्चों की तबीयत बिगड़ी है. दो अन्य व्यक्तियों की भी तबीयत अमोनिया गैस लीक के कारण बिगड़ी है. 5 बच्चों की हालत ज्यादा खराब होने के चलते उन्हें चंबल फर्टिलाइजर अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया है. उधर, कोटा के सांसद व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) ने भी हादसे की जानकारी मिलने के बाद जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है. मौके पर जिला प्रशासन के आला अधिकारी खुद पहुंचे हुए हैं.
हादसे के समय चल रही थी स्कूल में पढ़ाई
कोटा पुलिस के डीएसपी राजेश ढाका के हवाले से राजस्थान पत्रिका ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि CFCL के गड़ेपान प्लांट में सुबह अमोनिया गैस का अचानक रिसाव शुरू हो गया. उस समय वहीं करीब गड़ेपान स्कूल में बच्चे पढ़ाई कर रहे थे. कुछ छात्राओं स्कूल परिसर से बाहर पीने का पानी भरने गई थी. वहां उन्हें घुटन शुरू हो गई. वे स्कूल में वापस लौटी और टीचर्स को जानकारी दी. ये छात्रों बेहोश हो गईं, जिससे हड़कंप मच गया. स्कूल प्रिंसिपल रंजना शर्मा के मुताबिक, थोड़ी देर में ही कई अन्य बच्चों की भी तबीयत बिगड़ गई. करीब 11.30 बजे तक करीब दो दर्जन बच्चों की तबीयत बिगड़ गई. इनमें से 13 बच्चों को प्लांट के अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है.
प्लांट मैनेजमेंट बोला, सामान्य है गैस लीक
स्कूल प्रिंसिपल के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि गैस लीक से बच्चों की तबीयत खराब होने की शिकायत प्लांट मैनेजमेंट से की गई. मैनेजमेंट ने गैस रिलीज करने को सामान्य प्रक्रिया बताया है. उन्होंने गैस रिलीज को कम करने की बात कही है. गैस रिसाव की जानकारी मिनले पर कोटा जिला कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी, एसपी देहात सुजीत शंकर अपने साथ CMHO डॉ. नरेंद्र नागर और BCMO डॉ. राजेश सामर के साथ मौके पर पहुंच गए. स्कूल के साथ ही आसपास के गांवों में भी स्वास्थ्य विभाग की 6 टीमों को हेल्थ जांच के लिए लगाया गया है. जिला कलेक्टर ने गैस लीक की जांच के आदेश दिए हैं और प्लांट मैनेजमेंट से जवाब तलब किया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Chambal Fertilizer Plant में गैस लीक होने पर बीमार हुए बच्चे.
Kota Gas Leak: कोटा में बड़ा हादसा, चंबल फर्टिलाइजर प्लांट में गैस लीक, 13 बच्चों की हालत बिगड़ी