डीएनए हिंदी: देश में पब्लिक ट्रांसपोर्ट (Public Transport) को सुगम बनाने के लिए लोकल ट्रेन से लेकर मेट्रो ट्रेन, सार्वजनिक और निजी क्षेत्र की बसें तक कम पड़ रही हैं. ऐसे में अब कोलकाता में अंडरवॉटर टनल के जरिए मेट्रो (Underwater Metro Tunnel) चलाने की योजना है. इस मामले में प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों ने कहा कि हावड़ा और कोलकाता के बीच मेट्रो कनेक्टिविटी के लिए भारत की पहली अंडरवाटर टनल का काम चल रहा है और 2023 तक पूरी तरह से काम करना शुरू हो जाएगा. यह 16.6 किलोमीटर का ट्रैक हुगली नदी के नीचे होगा.
क्या है यह अहम प्रोजेक्ट
यह टनल कॉरिडोर नदी के तल से 33 मीटर नीचे बनाया गया है और यह कोलकाता को हावड़ा से जोड़ेगा. कोलकाता ईस्ट-वेस्ट मेट्रो लाइन का निर्माण कोलकाता मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (KMRCL) द्वारा किया जा रहा है और इसमें अंडरवाटर टनल है जो हुगली नदी के नीचे से होकर गुजरेगी. इस परियोजना में प्रदान की जा रही सुविधाओं और सुरक्षा उपायों पर बोलते हुए साइट पर्यवेक्षक मिथुन घोष ने कहा कि आपात स्थिति में यात्रियों को निकालने के लिए सुरंगों में पैदल मार्ग भी होंगे.
यह भी पढें- LIC IPO का इंतजार करने वालों के लिए बड़ी खबर! केंद्र सरकार के इस फैसले से निवेशकों की होगी बल्ले-बल्ले
सुरक्षा के भी होंगे इंतजाम
प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारी मिथुन ने कहा, "महत्वपूर्ण पैसेज का काम भी इस बात को ध्यान में रखते हुए किया गया है कि अगर वाटर टनल एरिया के अंदर कोई तकनीकी समस्या आती है तो यात्रियों को स्पेशल पैसेज से बाहर निकाला जा सकता है." उन्होंने आगे कहा कि पूर्व-पश्चिम हावड़ा मेट्रो स्टेशन का लगभग 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और उम्मीद है कि 2023 से पूर्ण सेवा शुरू हो सकती है.
यह भी पढें- भड़काऊ भाषण के मामले में Akbaruddin Owaisi को बड़ी राहत, सबूतों के अभाव में कोर्ट से बरी
इसके साथ ही घोष ने कहा, "हुगली नदी के नीचे 33 मीटर की गहराई पर स्टेशन बनाया जा रहा है. 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है जबकि 20 प्रतिशत काम पूरा होना बाकी है. यह 2023 तक काम करना शुरू कर देगा." गौरतलब है कि यदि यह प्रोजेक्ट पूरा होगा तो कोलकाता में यातायात पहले से अधिक सहज हो जाएगा.
यह भी पढें- Noida में कोविड की दहशत, सामने आए 33 नए केस, कुल सक्रिय मामले बढ़कर हुए 90
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments