डीएनए हिंदी: अंतरिक्ष की बातें और एलियन अक्सर हमें फिल्मों में ही देखने को मिलते हैं. क्या हो अगर असल जिंदगी में अपने ही घर की छत पर टहलते हुए आपको कोई उड़न तश्तरी दिख जाए!! कोलकाता में एक लड़की के साथ ऐसा ही हुआ. कोलकाता हेरिटेज लॉ कॉलेज में पढ़ने वाले द्वितीय वर्ष की छात्रा  आरजू  साहनी ने आसमान में उड़न तश्तरी (UFO) देखने का दावा किया है. मालदा जिले की रहने वाली आरजू कोलकाता के हाज़रा इलाके की सतीश मुख़र्जी रोड स्थित एक घर  में पेइंगेस्ट के तौर पर रहती हैं. 

वीरवार को इसी घर की छत पर टहलते हुए उन्हें यह उड़न तश्तरी नजर आई. आरजू का दावा है कि शाम 7 बजकर 40 मिनट पर जब उन्हें आसमान में यह तश्तरी नजर आई तो वह हैरान रह गईं. आरजू ने देखा कि रोशनी की तरह चमकती हुई कोई चीज़ आसमान में अजीबो-गरीब ढंग से इधर-उधर घूम रही है.ऐसा सिर्फ कुछ देर नहीं बल्कि काफी समय तक चलता रहा.जब कुछ समझ नहीं आया तो आरजू ने अपने फोन में इसका वीडियो बना लिया. इसी के बाद से यह वीडियो काफी चर्चा में है.

यहां देखें वीडियो-

आरजू ने बताया कि पहले तीन अलग-अलग रंग की रोशनी दिखीं, उसके बाद धीरे धीरे 3 से 6 हो गईं.जब इस बारे में स्पेस साइंटिस्ट संदीप चक्रवर्ती से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह किसी प्रकार की लेज़र लाइट हो सकती है और ऐसा कोलकाता में देखा जाना संभव नहीं है. हो सकता है आस पास के किसी बारात घर से लेज़र लाइट आ रही हों. यह कोई मिथ भी हो सकता है , अमेरिका में तो आए दिन ऐसा होता है लेकिन अभी तक किसी ने पुख्ता तौर पर पुष्टि नहीं की है.मैं इस घटना की पुष्टि नहीं कर सकता, लेकिन हमारे गैलेक्सी में करोड़ों ऐसे ग्रह हो सकते हैं, जो हमसे भी ज़्यादा सिवेलाइज़्ड हैं और हो सकता है वो हमसे सम्पर्क करना चाहते हों. 
 
( डिस्क्लेमर: DNA Hindi इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.)

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

 

Url Title
kolkata girl sees UFO in sky space scientist calls its a possiblity
Short Title
Video: क्या सच में कोलकाता में दिखा UFO, यह है इसकी पूरी कहानी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
UFO (Symbolic Image)
Caption

UFO (Symbolic Image)

Date updated
Date published
Home Title

Video: क्या सच में कोलकाता में दिखा UFO, यह है इसकी पूरी कहानी