डीएनए हिंदी: चार धामों में से एक ओडिशा में स्थित जगन्नाथ पुरी धाम में साल भर भक्तों का तांता लगा रहता है. यहां दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालु दूर-दूर से आते हैं. जितना निराला यह सैंकड़ों साल पुराना मंदिर है उतने ही निराले इस मंदिर के पुजारी और सेवक भी हैं. इन्हीं में से एक हैं बाहुबली सेवक के तौर पर प्रसिद्ध अनिल गोचिकर (Anil Gochikar). 

सेवायतों की प्रतिहारी श्रेणी में आने वाले अनिल गोछिकर पुजारी होने के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय बॉडीबिल्डर (International Bodybuilder) और मिस्टर ओडिशा भी हैं. मंदिर के लोग उन्हें भगवान जगन्नाथ का अंगरक्षक कहकर बुलाते हैं.

इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद जब अनिल अपने घर पुरी (Puri) लौटे तब अपने बड़े भाई से प्रभावित होकर उन्हें बॉडी बिल्डिंग का चस्का लग गया. गोचिकर के साथ-साथ उनका परिवार पीढ़ियों से भगवान जगन्नाथ के व्यक्तिगत सुरक्षा बल का हिस्सा रहा है. अनिल गोचिकर का कहना है कि अगर यह शरीर भगवान की सेवा में कुछ योगदान ना करे तो इसका कोई फायदा नहीं है. बाहुबली बॉडीगार्ड (Bahubali Bodyguard) भगवान की शक्ति पर अटूट भरोसा करते हैं. 

ये भी पढ़ें- RRB-NTPC, Group D Exam: कौन हैं पटना वाले khan Sir? पहले भी रह चुके हैं विवादों का हिस्सा

इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी उनकी अच्छी खासी  फैन फॉलोइंग है. अनिल सात बार मिस्टर ओडिशा (Mr. Odisha) और तीन बार ईस्टर्न इंडिया चैंपियन (Eastern India Champion) रह चुके हैं. इसके अलावा गोचिकर ने चार बार मिस्टर इंडिया (Mr. India) का खिताब भी जीता है. 2014 में वर्ल्ड चैंपियनशिप में उन्होंने ब्रॉन्ज अपने नाम किया था. 

अनिल गोचिकर

इसके बाद साल 2016 में दुबई में हुई इंटरनेशनल बॉडीबिल्डर्स चैंपियनशिप में गोल्ड हासिल कर गोचिकर ने भारत का नाम रौशन किया था.

Url Title
Know who is Lord Jagannath Bahubali Bodyguard Anil Gochikar has won 4 times Mr India title
Short Title
कौन हैं भगवान जगन्नाथ के 'Bahubali Bodyguard', जीत चुके हैं Mr. India का खिताब 
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
जानें कौन हैं भगवान जगन्नाथ के 'Bahubali Bodyguard', 4 बार जीत चुके हैं Mr. India का खिताब
Date updated
Date published
Home Title

जानें कौन हैं भगवान जगन्नाथ के 'Bahubali Bodyguard', 4 बार जीत चुके हैं Mr. India का खिताब